रांचीः जिला के सोनाहातू थाना क्षेत्र (Sonahatu Police Station) में डायन बिसाही का आरोप लगाकर तीन महिलाओं की हत्या में शामिल ग्रामीणों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया (witchcraft murder in Ranchi) गया है. 100 से अधिक जवानों को आरोपियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार मारी गई महिलाओं में एक के बेटे ललित को शक था कि उसकी मां और गांव की दो अन्य महिलाएं सांप बन कर गांव के युवाओं को डंस रही हैं, इसी वजह से तीनों को मार डाला गया.
इसे भी पढ़ें- ग्राम सभा में मां को डायन कह कर बेटे ने ही उतार दिया मौत के घाट, पंचायत लगाकर तीन महिलाओं को दी गई मौत की सजा
तीनों महिलाएं डायन हैं, सांप बनकर डंसती हैं! जिन महिलाओं की हत्या हुई हैं, उनमें से एक का भतीजा सुरेंद्र पूरे घटना के दौरान मौके पर मौजूद था. उसने गांव वालों को समझाने की कोशिश की थी कि वह ऐसा ना करें. लेकिन गांव वालों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करवा. उस दौरान अपनी ही मां की हत्या करने वाले आरोपी ललित ने सुरेंद्र को बताया कि तीनों महिलाएं डायन हैं और सांप बनकर ग्रामीणों का डंस रही (mother doing witchcraft) थीं, उसे भी सांप ने ही डंसा था. जिसके बाद गांव के ओझा सुकरा सिंह मुंडा ने झाड़-फूंक कर उसकी जान बचायी है. उसने ही भी यह बताया कि तीनों महिलाएं डायन हैं, उसी वजह से एक युवक की जान गयी है, इसलिए तीनों को मार देना बहुत जरूरी है.
लाठी से पीटकर तीन महिलाओं की हत्याः आरोपी सुरेंद्र ने बताया कि उन्हें बीते दो सितंबर की शाम सात बजे फुफेरी बहन आरती ने फोन कर ललित को सांप काटने की बात कहकर बुलाया. रात करीब नौ बजे जब वह अपनी फूआ के घर पहुंचा तो देखा कि उनके पति, बेटा ललित समेत गांव के 25 से 30 लोग तीन महिलाओं को घेरकर रखा हुआ है. सभी लोग तीनों महिलाओं को लाठी और लात घूंसों से बेरहमी से पीट रहे हैं. इसी बीच ललित को भी डंडा दिया और तीनों महिलाओं को पीटने का दबाव दिया. लेकिन वो इससे इनकार कर गया. लाठी की मार से तीनों महिलाओं के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों से खून बह रहा था. मौजूद ग्रामीण तीनों महिलाओं पर डायन बिसाही का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान एक भी व्यक्ति उन महिलाओं को बचाने के लिए आगे नहीं आया.