झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Human Trafficking: 3 साल में चार बार बेची गई झारखंड की बेटी, पूर्व विधायक अमित महतो ने बचाया - मानव तस्करों ने सोनाहातू की लड़की को बेचा

पूर्व विधायक अमित महतो ने मानव तस्करों के चंगुल में फंसी एक लड़की को बेंगलुरु से बचाया है. लड़की को उसके रिश्तेदारों ने काम दिलाने के बहाने दिल्ली बुलाकर तस्करों के हाथों बेच दिया था. जिसके बाद तीन साल में लड़की को 4 बार बेचा गया. बाद में पूर्व विधायक अमित महतो की जानकारी में आने पर उन्होंने लड़की को बेंगलुरु से रेस्क्यू किया.

Girl rescued by human traffickers
मानव तस्करों के हाथों छुड़ाई गई लड़की

By

Published : Jul 8, 2021, 10:50 AM IST

रांची: राजधानी में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां सोनाहातू की रहने वाली एक लड़की का उसके रिश्तेदार ममेरी बहन और जीजा ने ही सौदा कर दिया था. नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली बुलाई गई लड़की को 3 साल में 4 बार बेचा गया. पूर्व विधायक अमित महतो की पहल पर पीड़ित लड़की को मानव तस्करों से बचाया गया.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Crime: मुंहबोले चाचा की करतूत, भतीजी का कर लिया अपहरण, मांगे 5 लाख रुपये

नौकरी के बहाने बुलाई गई दिल्ली

मिल रही जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्ची को उसके ही रिश्तेदारों ममेरी बहन और उसके पति ने पहले तो नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली बुलाया फिर उसे मानव तस्करों के हाथों बेच दिया. जिसके बाद लड़की से न केवल जबरदस्ती काम कराया जा रहा था बल्कि उसे प्रताड़ित भी किया जा रहा था. पिछले तीन सालों से उस पर कई तरीकों से जुल्म किया गया. जानकारी के अनुसार लड़की को पहले नशा कराया जाता था उसके बाद उसके साथ मारपीट कर काम कराया जाता था.

3 साल में 4 बार बेची गई

सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो के मुताबिक पीड़ित को तीन साल में चार बार बेचा गया. उन्होंने बताया कि लड़की को पहले गाजियाबाद, फिर नोएडा उसके बाद फरीदाबाद और अंतिम में बेंगलुरु में दलाल को बेचा गया.

पूर्व विधायक अमित महतो ने किया रेस्क्यू

खबर के मुताबिक पीड़ित लड़की ने किसी तरह सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो का नंबर जुगाड़ कर उनको फोन किया और रोते बिलखते उनसे बचा लेने की गुहार लगाई. लड़की के बेंगलुरु में होने की बात सुनते ही सिल्ली के पूर्व विधायक और जेएमएम नेता बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए और उन्होंने लड़की का रेस्क्यू कर लिया. बच्ची को बुधवार शाम बेंगलुरु से विमान के माध्यम से रांची लाया गया. पूरे घटनाक्रम में जिस तरह से अमित महतो ने संज्ञान लेते हुए लड़की को बचाया है वो काफी सराहनीय है. जरूरत है मानव तस्करी के सभी मामलों में ऐसे ही सक्रियता दिखाने की, ताकि बेटियों को तस्करों के चंगुल से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details