रांची:रोटी, कपड़ा और मकान किसी भी व्यक्ति के जीवन की तीन मूलभूत चीजें है. जिसकी पूर्ति के बिना सामान्य जीवन का चलना मुश्किल होता है. लेकिन हमारे समाज में अब भी कई ऐसे व्यक्ति या परिवार हैं जो इन तीन बुनियादी सुविधाओं से आज भी महरूम हैं. इन्हीं लोगों को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने कई योजनाएं लागू की है. गरीबों के लिए खाना और रहने के लिए आवास की कई योजनाएं वर्तमान समय में केंद्र और राज्य सरकार चला रही है. लेकिन कपड़ों को लेकर सरकारी योजनाएं शायद ही दिखाई पड़ती है. इसी कमी को को पूरा करने के लिए 2014 में झारखंड की तत्कालीन हेमंत सरकार ने सोना-सोबरन योजना की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: बिना कोई काम हुए खर्च हो गए 21 करोड़, सच क्या है खंगाल रही ACB
क्या है सोना सोबरन योजना
झारखंड में गरीबों का तन ढंकने के लिए 2014 में तत्कालीन हेमंत सरकार ने सोना-सोबरन योजना की शुरुआत की थी. लेकिन सरकार बदलने के साथ ही साल 2015 में इस योजना को बंद कर दिया गया था. साल 2019 में दोबारा सत्ता में आने के बाद फिर से हेमंत सोरेन ने अक्टूबर 2020 में इस योजना को राज्य में लागू किया है. इस योजना के तहत राशन कार्डधारियों को साल में दो बार 10 रुपये में लुंगी, धोती और साड़ी मुहैया कराई जाएगी. सरकार की इस योजना के तहत 10 रुपये में गरीबों को 400 रुपये का साड़ी 300 रुपये का धोती और 250 का लुंगी देने का प्रावधान है. पूरे राज्य में 57 लाख 17 हजार राशन कार्डधारी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
धरातल पर नहीं फाइल में है योजना
सोना-सोबरन योजना को लागू किए एक साल पूरा हो चुका है. लेकिन क्या इस योजना का लाभ लाभुकों को मिल रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो सच्चाई हमेशा की तरह सरकारी दावों के उलट ही सामने आयी. आपको जानकर हैरानी होगी कि राज्य के गरीब और सुदूर इलाके में रहने वाले पिछड़े लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं है. रांची के ग्रामीण क्षेत्र सिठीयों के रहने वाले नुकुल लकड़ा की मानें तो उनके पास अभी तक सोना-सोबरन योजना की कोई जानकारी नहीं है.
वहीं पीडीएस दुकान चला रहे है कुंदन कुमार बताते हैं कि अभी तक जन वितरण प्रणाली की दुकानों में सोना-सोबरन योजना को लेकर कुछ विशेष दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं. लेकिन यह जरूर बताया गया है कि जल्द ही अब गरीबों को चावल और गेहूं की तरह वस्त्र का भी वितरण किया जाएगा. ऐसी स्थिति सिर्फ एक जिला की नहीं है बल्कि राज्य के कई जिलों में यही हाल है.
पूरी तरह शुरू नहीं हुई है योजना