झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार और यूपी के बाद झारखंड में सन ऑफ मल्लाह की एंट्री, 2024 में सभी सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान - विकासशील इंसान पार्टी

सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को झारखंड में अपनी पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को लॉन्च किया. सहनी ने ऐलान किया कि वे राज्य की सभी 14 सीट पर 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

Son of Mallah mukesh sahni Vikassheel Insan Party VIP in Jharkhand launched
बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद झारखंड में सन ऑफ मल्लाह की एंट्री

By

Published : Mar 11, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 7:56 PM IST

रांचीः सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने झारखंड में अपनी पॉलिटिकल पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को शुक्रवार को लांच कर दिया. बिहार में NDA का हिस्सा वीआईपी उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय है. हालांकि विधानसभा चुनाव में पार्टी का खाता नहीं खुल पाया.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी पहुंचे रांची, कहा-पार्टी का झारखंड में भी करेंगे विस्तार

निषादों को एकजुट करने की तमन्नाःझारखंड में राजनीतिक पटल पर निषादों की उपस्थिति दर्ज कराने के साथ मुकेश सहनी की इच्छा हिंदी भाषी राज्यों में निषादों का बड़ा नेता बनने की है. यही वजह है कि पहले बिहार फिर उत्तर प्रदेश के बाद अब विकासशील इंसाफ पार्टी ने झारखंड में दस्तक दी है. वीआईपी 2024 में झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

देखें क्या बोले मुकेश सहनी

VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि निषादों और उसकी सभी उपजातियों को अनुसूचित जाति-जनजाति में शामिल कराकर आरक्षण दिलाना, जातीय जनगणना जैसे मुद्दे उनकी प्राथमिकता में हैं. उन्होंने इशारे इशारे में मोदी सरकार की मुफ्त अनाज योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 5 किलो अनाज देकर पिछड़े समाज को अहसान तले दबाने की कोशिश जो लोग करते हैं, उन्हें बता देना चाहता हूं कि यह उनका हक है.

बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद झारखंड में सन ऑफ मल्लाह की एंट्री

झारखंड के समर्थकों को दिया मंत्रः मुकेश सहनी ने कहा कि हर व्यक्ति को जो अपने समाज को मान सम्मान दिलाना चाहता है, उसे राजनीतिक दल बनाकर 3 चुनाव जरूर लड़ना चाहिए, पहला चुनाव अनुभव के लिए, दूसरा चुनाव सामने वाले को हरवाने के लिए और तीसरा खुद को जिताने के लिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की 134 लोकसभा सीटों पर VIP की नजर है. उत्तर प्रदेश में भले ही हम हारे हैं पर हिम्मत और हौसला कायम है. उन्होंने साफ किया कि उनकी नजर दिल्ली की राजनीति पर है ताकि मछुआरा और अन्य दबे कुचले और शोषित वर्ग को उसका हक दिला सकें.

Last Updated : Mar 11, 2022, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details