मुजफ्फरपुर:बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और अभिनेता इमरान हाशमी का 20 साल का 'बेटा' बिहार के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से पार्ट टू का एग्जाम दे रहा है. यह सुनकर आप चौंक गए न. दरअसल, यह खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है.
दरअसल बिहार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन ग्रेजुएशन पार्ट-2 के लिए परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं. इसी दौरान एक शरारती छात्र ने पार्ट-2 का फार्म भरने के क्रम में पिता के नाम के कॉलम में इमरान हाशमी, मां के कॉलम में सनी लियोनी लिख दिया. छात्र का एडमिट कार्ड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पिता का नाम इमरान हाशमी, मां सनी लियोन
यह मामला जिले के मीनापुर प्रखण्ड का है. यहां के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के धनराज महतो कॉलेज में पढ़ने वाले कुंदन कुमार नामक छात्र के एडमिट कार्ड पर मां का नाम सनी लियोनी और पिता का नाम इमरान हाशमी लिखा गया है. जबकि, पता मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया चतुर्भुज स्थान अंकित है. साथ ही, परीक्षा फॉर्म में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखा हुआ है.