झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सैनिक कल्याण बोर्ड के राज्य प्रबंधन कमिटी की हुई बैठक, गवर्नर ने सैनिकों के बच्चों को आर्थिक सहायता देने का दिया निदेश - soldier Welfare Board meeting in Ranchi

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सैनिक कल्याण बोर्ड के राज्य प्रबंधन कमेटी की बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि सैनिक की विधवाओं को इस मद में 50 हजार रुपये देने का भी निर्णय लिया गया.

soldier Welfare Board meeting in Ranchi
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 27, 2020, 5:41 PM IST

रांची: झारखंड की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को सैनिक कल्याण बोर्ड के 14वें राज्य प्रबंधन कमेटी की बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड को सैनिकों के वैसे बच्चे जो 90% से अधिक अंक लाते हैं उन्हें 20 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया. साथ ही 80-90 प्रतिशत तक लाने वाले बच्चों को 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया है. इसके अलावा गवर्नर ने आईआईटी और आईआईएम प्रवेश करने वाले सैनिकों के बच्चों को भी प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही.

बैठक करतीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
अन्य मामलों पर भी हुई चर्चावीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सैनिक की विधवाओं को इस मद में 50 हजार रुपये देने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सैनिक कल्याण निदेशालय के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए. बैठक में कंप्यूटर कोर्स के शिक्षा के लिए अलग-अलग कोर्स के लिए 15000 से 30000 तक देने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा वेब डिजाइनिंग, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के कोर्स के लिए भी सहायता राशि देने का निर्णय हुआ. बैठक में वेलफेयर सिनेमा सैनिक मार्केट के विकास पर भी चर्चा हुई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details