झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची - Jharkhand news

Soldier injured in IED blast in Chaibasa. चाईबासा में एक बार फिर आईईडी विस्फोट हुआ है. इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ कांस्टेबल हफीजउल रहमान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें एयर लिफ्ट कर रांची लाया गया है.

Soldier injured in IED blast in Chaibasa airlifted to Ranchi
Soldier injured in IED blast in Chaibasa airlifted to Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 2:17 PM IST

चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान को लाया गया रांची

रांची:चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ कांस्टेबल घायल है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.

जानकारी देते आईजी अभियान

आईईडी ब्लास्ट को लेकर चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने ईटीवी भारत को बताया कि एक जवान के घायल होने की सूचना है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ गोइलकेरा थाना इलाके में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान यह घटना हुई है. एसपी ने बताया कि जो भी घायल हुए हैं उनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 174 बटालियन के कांस्टेबल हफीजुल रहमान गंभीर रूप से घायल हैं. मिली जानकारी के अनुसार घायल जवान को एयरलिफ्ट करने के लिए रांची से हेलीकॉप्टर को घटना स्थल के लिए भेजा गया जो उन्हें लेकर रांची लौटा.

चाईबासा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. यही वजह है कि उन्होंने जगंल में कई जगह पर आईईडी लगा दिए हैं. ऐसे में जब सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबल जाते हैं तो इसकी चपेट में आ जाते हैं. इससे पहले नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईईडी में आम लोगों की भी मौत हो चुकी है. हालांकि इसके बाद भी सुरक्षाबल ऑपरेशन चलाए हुए हैं. सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार जंगल में लगाए गए आईईडी को नष्ट भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 23, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details