रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के लिए आफत बन गई है. लोगों के बीच खाने-पीने की काफी दिक्कतें हो रही है. हालांकि, इस वैश्विक महामारी और लॉकडाउन से निपटने के लिए जिला प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संगठन लगे हुए हैं और उन गरीबों तक दो वक्त की रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
गरीबों तक नहीं पहुंच रहा निवाला
शहरी क्षेत्रों में गरीब और असहाय लोगों तक सामाजिक संगठन और सरकार की ओर से लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी है, लेकिन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों का भरण-पोषण करने के लिए शायद ही उन तक जरूरतों का सामान और खाना पहुंच पाता है, क्योंकि तमाम संगठन के लोग शहरी क्षेत्रों के लोगों तक भोजन पहुंचाने तक ही सीमित रह जाते हैं और सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले गरीबों तक निवाला नहीं पहुंच पाता है.