झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: सुदूरवर्ती इलाकों में भी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया कदम, लोगों को कराया भोजन - Youth Congress distributed ration in Ranchi's Maunajra of ranchi

लॉकडाउन दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के लिए आफत बन गई है. उनके लिए एक वक्त की रोटी जुटाना अब मुश्किल हो रहा है. शहरी क्षेत्रों में तो उन्हें किसी तरह भोजन मिल भी जाता है, लेकिन सुदूरवर्ती इलाकों में कोई पूछने वाला नहीं है. इसी क्रम में यूथ कांग्रेस रांची के सुदूरवर्ती इलाकों में गई और जरूरतमंदों को खाना खिलाया.

सुदूरवर्ती इलाकों में भी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया कदम
Social workers provided food to needed in remote areas of Ranchi

By

Published : Apr 26, 2020, 1:06 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के लिए आफत बन गई है. लोगों के बीच खाने-पीने की काफी दिक्कतें हो रही है. हालांकि, इस वैश्विक महामारी और लॉकडाउन से निपटने के लिए जिला प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संगठन लगे हुए हैं और उन गरीबों तक दो वक्त की रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

गरीबों तक नहीं पहुंच रहा निवाला

शहरी क्षेत्रों में गरीब और असहाय लोगों तक सामाजिक संगठन और सरकार की ओर से लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी है, लेकिन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों का भरण-पोषण करने के लिए शायद ही उन तक जरूरतों का सामान और खाना पहुंच पाता है, क्योंकि तमाम संगठन के लोग शहरी क्षेत्रों के लोगों तक भोजन पहुंचाने तक ही सीमित रह जाते हैं और सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले गरीबों तक निवाला नहीं पहुंच पाता है.

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने हॉस्पिटल में खाना कर दिया कम, खुद को रिम्स के कमरे में किया क्वॉरेंटाइन

गरीबों को कराया गया भोजन

इसी क्रम में यूथ कांग्रेस पिछले कई दिनों से जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रही है. इसी क्रम में रांची के राड़हा पंचायत के मौनाजरा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कुमार रौशन और मनीष कुमार महेश अपनी टीम के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाया, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details