बेड़ो, रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में पिछले दो महीने से लॉकडाउन है. ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत उन प्रवासी मजदूरों की है जो विभिन्न शहरों से आ रहे हैं. इसके मद्देनजर बेड़ो वासियों ने आपसी सहयोग से रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर खाना-पानी की व्यवस्था की है. जहां भोजन बनाकर कंटेनर में उसे पैक करके आगंतुक प्रवासी मजदूरोंं में बांटा जा रहा है.
रोज आते हैं 900 मजदूर
समाजसेवी सौमित्र शर्मा ने बताया कि यहां पर प्रतिदिन जो भी राहगीर बस, ट्रक और पैदल आ रहे हैं, वैसे लोगों को प्रतिदिन खाना का पैकेट दिया जा रहा है. यहां प्रतिदिन लगभग 800 से 900 मजदूर आ ही जाते हैं. उन्होंने बताया कि ग्राम वासियों ने इसमें बढ़ चढ़कर के भाग लिया और सहयोग कर रहे हैं. जिससे राहगीरों को भोजन सहित अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है.