रांची: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. सभी जगहों पर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी मदद के लिए ईटीवी भारत ने पहल की है.
देश में संकट की इस घड़ी में सरकार से लेकर सभी संगठन और लोग अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं. इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक सरोकार रखने वाले लोगों के साथ मिलकर ईटीवी भारत की टीम ने भी एक पहल की है.
राजधानी रांची से लगभग 35 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती इलाका रड़हा गांव के लोगों की परेशानियों के बारे जानकारी ईटीवी भारत के जरिए स्थानीय बुद्धिजीवियों को मिला. ग्रामीणों की परेशानी की जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता रुना मिश्रा शुक्ला ने पहल की. उनको पता चला कि रहड़ा गांव में स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता की कमी है, ग्रामीण इलाका होने के कारण लोगों के बीच कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोई सुविधा नहीं पहुंच पा रही है. जिसके बाद वो ईटीवी भारत की टीम के साथ रड़हा गांव पहुंची और ग्रामीणों के बीच मास्क, साबुन, बिस्किट, ब्रेड जैसे जरूरत के सामान बांटे. इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों को कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है उसके बारे में पूरी जानकारी दी.