झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की पहल, सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रामीण इलाके में बांटे जरुरत के सामान, टीम को दिया धन्यवाद

कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन रांची के रड़हा गांव में रह रहे लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. लॉकडाउन के कारण काफी परेशानी हो रही है. ईटीवी भारत ने गांव के लोगों की परेशानी को लेकर जानकारी दी, जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता रुना मिश्रा शुक्ला ने उस गांव में पहुंचकर लोगों के बीच जरुरत के सामान बांटे.

By

Published : Mar 29, 2020, 5:48 PM IST

Social worker distributed essential items in rahra village in ranchi
ईटीवी भारत की पहल

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. सभी जगहों पर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी मदद के लिए ईटीवी भारत ने पहल की है.

देखें पूरी खबर

देश में संकट की इस घड़ी में सरकार से लेकर सभी संगठन और लोग अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं. इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक सरोकार रखने वाले लोगों के साथ मिलकर ईटीवी भारत की टीम ने भी एक पहल की है.

राजधानी रांची से लगभग 35 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती इलाका रड़हा गांव के लोगों की परेशानियों के बारे जानकारी ईटीवी भारत के जरिए स्थानीय बुद्धिजीवियों को मिला. ग्रामीणों की परेशानी की जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता रुना मिश्रा शुक्ला ने पहल की. उनको पता चला कि रहड़ा गांव में स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता की कमी है, ग्रामीण इलाका होने के कारण लोगों के बीच कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोई सुविधा नहीं पहुंच पा रही है. जिसके बाद वो ईटीवी भारत की टीम के साथ रड़हा गांव पहुंची और ग्रामीणों के बीच मास्क, साबुन, बिस्किट, ब्रेड जैसे जरूरत के सामान बांटे. इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों को कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है उसके बारे में पूरी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें:-बुंडू नगर पंचायत का सराहनीय पहल, संक्रमण को रोकने के लिए इलाके को किया जा रहा सेनेटाइज

सामाजिक कार्यकर्ता रुना मिश्रा शुक्ला ने कहा कि इस संकट की घड़ी में समाज के सभी संस्थानों को लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों के साथ खड़ी हूं.

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि रेडियो, टीवी के माध्यम से सुना है कि यह बीमारी बहुत ही जानलेवा है. जिसके कारण सबको घर में रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि गांव में सुविधाओं की कमी है, सभी दुकान यहां बंद हैं, जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है. कोई भी नेता इस हालात में यहां हालचाल तक पूछने नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details