रांचीः कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह लगातार दी जा रही है, लेकिन राजधानी रांची के कई ऐसे इलाके हैं. जहां सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसी में शामिल है पंडरा रोड के पंचशील नगर के पास स्थित सब्जी बाजार है. जहां शनिवार की सुबह लोगों सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की बजाय पहले की तरह सब्जी की खरीदारी करते दिखे.
पंडरा रोड के पंचशील नगर के पास स्थित सब्जी बाजार में आलम यह है कि पहले की तरह ही लोग सुबह सब्जी लेने पहुंचते हैं और मेडिकल गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर सब्जी खरीदते हैं, जबकि जिला प्रशासन की ओर से लगातार सलाह दी जा रही है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे ज्यादा जरूरी है, लेकिन लोग इसे मानने को तैयार नहीं है. जो बड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है.