झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः पैसे निकालने को लेकर बैंकों में लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन-2 लागू हो चुका है. सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. राजधानी के बैंकों में इसका पालन नहीं हो रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Apr 16, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 2:25 PM IST

रांचीःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश भर में लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक डाउन 2 की घोषणा कर दी है. इस दौरान लोगों को वैश्विक महामारी से ज्यादा सतर्क रहने की अपील की है. पूरे देश भर में वैश्विक महामारी से रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ायी जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.

बैंकों में सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. बैंकों में लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा देखी जा रही है. लोग गैस की सब्सिडी जन धन योजना में प्रधानमंत्री द्वारा दी गए राशि को निकालने के लिए बैंकों में भीड़ लगाए हुए हैं.

यहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. लोगों में अउवाह फैली है कि अगर यह पैसा बैंक खाते से नहीं निकाला जाएगा तो यह पैसा वापस हो जाएगा.

इसी डर के कारण सभी लोग बैंकों में भीड़ लगाकर पैसे निकालने को लेकर हुजूम लगाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात दिलाने को लेकर लॉकडाउन 2 की घोषणा करते हुए 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन 2.0 में ईटीवी भारत की पहल पर मिली जरूरतमंद लोगों को मदद, कहा- शुक्रिया

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निजात सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन से ही मिल पाएगी, लेकिन इसके बावजूद भी लोग उस वैश्विक महामारी से बेपरवाह होकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Last Updated : Apr 16, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details