रांचीःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश भर में लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक डाउन 2 की घोषणा कर दी है. इस दौरान लोगों को वैश्विक महामारी से ज्यादा सतर्क रहने की अपील की है. पूरे देश भर में वैश्विक महामारी से रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ायी जा रहा है.
बैंकों में सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. बैंकों में लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा देखी जा रही है. लोग गैस की सब्सिडी जन धन योजना में प्रधानमंत्री द्वारा दी गए राशि को निकालने के लिए बैंकों में भीड़ लगाए हुए हैं.
यहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. लोगों में अउवाह फैली है कि अगर यह पैसा बैंक खाते से नहीं निकाला जाएगा तो यह पैसा वापस हो जाएगा.