झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी रांची में दो घंटे में तीन लोगों से छिनतई, पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा

रांची में ताबड़तोड़ दो घंटे में तीन स्थानों पर हुई छिनतई के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान प्लाजा चौक पर पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे. इस पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भामने में कामयाब रहा. आरोपी ने छह वारदातें कबूली हैं.

snatching in capital Ranchi
राजधानी रांची में दो घंटे में तीन लोगों से छिनतई

By

Published : Mar 18, 2021, 12:03 AM IST

रांचीःशहर में बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने शहर में दो घंटे के भीतर तीन जगहों पर छिनतई की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली. हालांकि लोअर बाजार पुलिस ने आखिरकार एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी पाई.

ये भी पढ़ें-लैक्मे फैशन वीक में प्रदर्शित होंगे झारखंड के कोकून उत्पाद, पूरे विश्व में बजेगा इसका डंका

प्लाजा चौक से धरा गया स्नैचर

ताबड़तोड़ वारदातों के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत से प्लाजा चौक पर एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी पाई, उसके पास से हरमू पुल के पास, डंगरा टोली और गोस्सनर कॉलेज के पास छीने गए तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में हिंदपीढ़ी मोती मस्जिद के समीप रहने वाले आरोपी मिसबाह ने अपने साथी के नाम का भी खुलासा किया है. उसने बताया कि उसके साथ हिंदपीढ़ी का ही मो कैफ था. लोअर बाजार पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी के संबंधित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन वह गायब मिला. पूछताछ में आरोपी मिसबाह ने पुलिस को बताया कि वह अब तक आधा दर्जन से अधिक मोबाइल की छिनतई कर चुका है, मगर वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है.

घटना के बाद वायरलेस पर दी गई सूचना

हरमू और गोस्सनर कॉलेज के पास मोबाइल छिनतई की वारदात होने के बाद उस इलाके में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसका मैसेज वायरलेस पर दिया था. गाड़ी का नंबर और आरोपी का हुलिया भी बताया था. इस पर सभी पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मी सतर्क हो गए और गाड़ी की तलाश शुरू कर दी गई.


कहां-कहां हुई छिनतई

सुबह 8.30 बजे हरमू पुल के समीप हुई छिनतई

हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी अमनदीप नामक युवक पैदल मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ीखाना चौक की ओर से हरमू की ओर जा रहा था. जैसे ही वह हरमू पुल के समीप पहुंचा, पीछे से बाइक से आए अपराधी उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले. अमनदीप ने शोर मचाते हुए अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी तेजी से सहजानंद चौक की ओर भागने में कामयाब रहे. इसके बाद अमनदीप सुखदेवनगर थाना पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-पलामू में 40 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनीमिक, ग्रामीण इलाके की महिलाओं में जागरूकता की कमी

सुबह 9.30 बजे गोस्सनर कॉलेज के पास

केएफसी में काम करने वाली संतोषी कुमारी बुधवार की सुबह अपने प्रतिष्ठान जा रहीं थीं. इस दौरान वह रास्ते में मोबाइल से बात भी कर रहीं थीं. जब वह गोस्सनर कॉलेज के पास पहुंचीं तो पीछे से बाइक से आए अपराधियों ने उनके हाथ से मोबाइल छीना और भाग निकले. युवती ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी तेजी से सिरमटोली चौक की ओर भागने में कामयाब रहे. इस मामले में युवती ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

सुबह 10.15 बजे डंगरा टोली चौक के पास

मेसरा ओपी के चंदवा की रहने वाली प्रेम मंजरी यादव डंगरा टोली से लालपुर चौक की ओर बुधवार को सवा दस बजे जा रहीं थीं. इस दौरान वह मोबाइल हाथ में ही रखे थीं. जैसे ही वह डंगरा टोली से थोड़ा आगे बढ़ीं, बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से आकर उनके हाथ से मोबाइल छीना और लालपुर चौक की ओर भाग निकले. युवती उसके पीछे दौड़ी, मगर अपराधी फरार हो गए. इसके बाद प्रेम मंजरी यादव लालपुर थाना पहुंचीं और प्राथमिकी दर्ज कराईं.

सुबह 10.35 बजे प्लाजा चौक पर धराया
वायरलेस से सूचना मिलने के बाद सभी चौक-चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी के तहत प्लाजा चौक पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. सुबह 10.35 बजे पुलिसकर्मियों ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखते ही बाइक सवार अपराधी भागने लगा. उसके साथ एक और बाइक सवार था. कुछ दूरी पर पुलिस ने खदेड़कर एक अपराधी को दबोच लिया, जबकि दूसरा अपराधी बाइक छोड़कर भागने में कामयाब रहा. पुलिसकर्मियों ने पकड़े गए अपराधी को लोअर बाजार थाने के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details