झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुजुर्ग से डेढ़ लाख की झपटमारी, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस - तुपुदाना में छीनतई

रांची में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार को जिले के तुपुदाना इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख की झपटमारी कर ली है.

snatching 1.5 lakhs from old man in ranchi
बुजुर्ग से डेढ़ लाख की छिनतई

By

Published : Mar 9, 2021, 8:07 PM IST

रांची: राजधानी में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार को जिले के तुपुदाना इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख की झपटमारी कर ली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रितु महिला मंडल की कोषाध्यक्ष से 40 हजार की छीनतई, इलाके में हड़कंप


क्या है पूरा मामला

तुपुदाना के इंसलेरी चौक के समीप अपराधियों ने सुनील नाम के बुजुर्ग से डेढ़ लाख रुपए की छिनतई की और फरार हो गए. इस वारदात को अपराधियों ने मंगलवार को तब अंजाम दिया, जब बुजुर्ग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तुपुदाना शाखा से पैसे निकालकर अपने बसारगढ़ स्थित घर जा रहे थे. हालांकि, बुजुर्ग और उनके बेटे ने बाइक सवार अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी बाइक से भाग निकले. सूचना मिलने के बाद तुपुदाना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से अपराधियों के बारे में पूछताछ की, लेकिन पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया.

घर बनाने के लिए निकाला था पैसा

पीड़ित सुनील अथोनी तिर्की बसारगढ़ का रहने वाले हैं और रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारी हैं. इस संबंध में बुजुर्ग सुनील अंथोनी तिर्की ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित सुनील ने पुलिस को बताया कि वह बसारगढ़ में रहते हैं. वहां पर वे अपना एक मकान का निर्माण करा रहे हैं. रिटायरमेंट के समय मिली राशि को उन्होंने एसबीआई में जमा कर रखा है. उसी पैसे से वे घर में काम करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-महिला से सोने का चेन छीनने का प्रयास, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

अपराधी भागने में कामयाब

ठेकेदार को पैसे देने के लिए वे मंगलवार की सुबह अपने बेटे के साथ एसबीआई गए थे. डेढ़ लाख रुपए निकाल कर वे एक थैला में पैसा रखा और अपने बेटे के साथ बाइक से घर जा रहे थे. जब वह इंसेलरी चौक के पास पहुंचे, उसी दौरान पीछे बाइक सवार दो अपराधी आए और उनके हाथ से थैला छीना और भाग निकले. छिनतई के दौरान उनका बाइक अनियंत्रित हो गया, जिस वजह से वे सड़क पर बाइक समेत गिर गए. इसके बाद वे अपने बेटे के साथ शोर मचाते हुए अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी भागने में कामयाब रहे.

रेकी कर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस को आशंका है कि अपराधियों को सुनील के पास पैसे होने की पूरी जानकारी थी, इसलिए वे बैंक से ही उन पर नजर बनाए हुए थे. इंसेलरी चौक के पास सुनसान इलाका देखकर अपराधियों ने छिनतई की वारदात को अंजाम दिया. तुपुदाना पुलिस ने छिनतई की वारदात को गंभीरता से लिया है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों का फुटेज निकाल रही है. पुलिस का कहना है कि फुटेज से अपराधियों की पहचान हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details