झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करोड़ों के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, स्मोक माल्टी प्रोजेक्ट ऑफिस को किया सील - करोड़ों रुपए का घोटाला

रांची में फर्जीवाड़ा मामला में पुलिस ने एक कंपनी के ऑफिस को सील कर दिया है. कंपनी पर सैकड़ों लोगों को नौकरी देने के नाम पर करोड़ों रूपए की ठगी करने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को ट्रेस कर लिया गया है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ऑफिस सील करती पुलिस

By

Published : Aug 26, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 11:58 PM IST

रांचीः सोमवार को हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने मेन रोड स्थित शर्मा लेन में स्मोक कंपनी के ऑफिस को सील कर दिया. कंपनी पर रोजगार के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. लोगों ने कंपनी पर नौकरी का झांसा देकर पैसे की उगाही करने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर
दरअसल, बीते 20 अगस्त को स्मोक माल्टी प्रोजेक्ट ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर तोड़-फोड़ की थी. कंपनी के दफ्तर में सबने जमकर हंगामा किया था. लोगों ने कंपनी पर करोड़ों रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगाया था. इसी मामले पर हिंदपीढ़ी में दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्मोक के ऑफिस को सील कर दिया है. वहीं, थाना प्रभारी ब्रिज कुमार के मुताबिक आरोपी को ट्रेस कर लिया गया है. जल्द ही वो कानून के शिकंजे में होगा.

ये भी पढ़ें-राजमहल सांसद विजय हांसदा डेंगू के शिकार, बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर

बता दें कि आम लोगों ने कंपनी पर करोड़ों रुपए का घोटाला किये जाने का आरोप लगाया था. कंपनी के सामने सभी ने जमकर हंगामा किया गया था. आरोप के तहत लोगों को रोजगार का सपना दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार होने की बात सामने आई थी.

Last Updated : Aug 26, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details