रांचीः सोमवार को हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने मेन रोड स्थित शर्मा लेन में स्मोक कंपनी के ऑफिस को सील कर दिया. कंपनी पर रोजगार के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. लोगों ने कंपनी पर नौकरी का झांसा देकर पैसे की उगाही करने का आरोप लगाया है.
करोड़ों के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, स्मोक माल्टी प्रोजेक्ट ऑफिस को किया सील
रांची में फर्जीवाड़ा मामला में पुलिस ने एक कंपनी के ऑफिस को सील कर दिया है. कंपनी पर सैकड़ों लोगों को नौकरी देने के नाम पर करोड़ों रूपए की ठगी करने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को ट्रेस कर लिया गया है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ऑफिस सील करती पुलिस
ये भी पढ़ें-राजमहल सांसद विजय हांसदा डेंगू के शिकार, बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर
बता दें कि आम लोगों ने कंपनी पर करोड़ों रुपए का घोटाला किये जाने का आरोप लगाया था. कंपनी के सामने सभी ने जमकर हंगामा किया गया था. आरोप के तहत लोगों को रोजगार का सपना दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार होने की बात सामने आई थी.
Last Updated : Aug 26, 2019, 11:58 PM IST