रांचीःराजधानी में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी बसें चलाई जाएंगी. यह निर्णय नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सह अध्यक्ष विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में आयोजित रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की 15वीं बोर्ड बैठक में ली गई है.
यह भी पढ़ेंःमेयर आशा लकड़ा की एजेंसियों को चेतावनी, पाइपलाइन बिछाने के बाद खोदाई की जगहों पर तत्काल करें मरम्मत वरना रोकेंगे 20 फीसदी राशि
बसों की खरीद पर ऑपरेटर करेगा खर्च
स्मार्ट सिटी के सीएमडी विनय कुमार चौबे ने कहा कि पूरे देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ध्यान दिया जा रहा है. रांची शहर में भी पीपीपी मोड पर स्मार्ट सिटी बसें चलाई जाएंगी. इन बसों की खरीद पर होने वाली खर्च ऑपरेटर ही करेंगे. लेकिन, बसों के परिचालन और मॉनिटरिंग का कार्य रांची स्मार्ट सिटी करेंगी. अब योजना के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री से अनुमोदन लेकर निविदा निकाली जाएंगी. वहीं, स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि पीपीपी मोड में ही डीजल के बजाय सीएनजी या इलेक्ट्रीक बसें चलाएंगे, ताकि शहर प्रदूषित नहीं हो सके.
सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चलाने की है योजना
स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार ने डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रीक बसों में आनेवाले खर्च की जानकारी देते हुए कहा कि इलेक्ट्रीक बसों पर एकबार खर्च ज्यादा आता है. लेकिन, इन बसों के रखरखाव पर ज्यादा खर्च नहीं है.
इंदौर से अध्यन कर लौटे है अधिकारी
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सूडा के सहायक निदेशक विनीत कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यी टीम मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का दौरा किया, जहां सिटी बसों के मॉडल, संचालन, निगरानी के साथ साथ योजना से संबंधित और जानकारियां लेकर आए हैं. बोर्ड की बैठक में विभागीय सचिव सह सीएमडी विनय कुमार चौबे के साथ साथ नगर आयुक्त मुकेश कुमार, रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रुचिका मंगला, वित्त विभाग की ओर से साधना सिन्हा, रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार, मुख्य वित्त पदाधिकारी ज्योति पुष्प और जन संपर्क पदाधिकारी अमित उपस्थित थे.