रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन परिसर में जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारे खूब गूंजे. सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कुछ देर तक तो ऐसा लगा कि यह लोकतंत्र का मंदिर नहीं, बल्कि कोई हिन्दू देवी-देवता का मंदिर है. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे बीजेपी विधायक इतने से संतुष्ठ नहीं हुए. सदन की कार्यवाही 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, सदन में भी नारेबाजी करने लगे.
यह भी पढ़ेंःनमाज विवाद पर सीएम का बीजेपी पर तंज, मन में राक्षस है तो सभी दिखेंगे दुश्मन
बीजेपी विधायक सरकार की ओर से नमाज रूम आवंटन के मुद्दे पर घेरने की कोशिश करते रहे. सदन में कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायकों की ओर से खूब हल्ला और हंगामा किया गया. सदन के भीतर हंगामा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश
विपक्ष के हंगामे के बीच दोपहर 12ः45 बजे से दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सदन में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 का 4684 करोड़ 93 लाख का पहला अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा. भोजनावकाश के बाद 2ः00 बजे से सदन की कार्यवाही जैसे शुरू हुई, तो बीजेपी विधायक महंगाई के साथ साथ रोजगार पर भी बहश की मांग करने लगे.
रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़कर नारेबाजी
बीजेपी विधायकों ने सरकार पर कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक में लिए गये निर्णय को नजरअंदाज कर सिर्फ महंगाई पर चर्चा कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सदन में बीजेपी विधायक भानूप्रताप शाही, रणधीर सिंह सहित कई बीजेपी विधायक रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़कर नारेबाजी करते दिखे. आरोप-प्रत्यारोप के साथ साथ फिर हंगामा शुरू हुआ, तो स्पीकर ने मंगलवार 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
हंगामा का भेंट चढ़ा मानसून सत्र का दूसरा दिन
सदन में जोरदार हंगामा होने की वजह से ना मुख्यमंत्री प्रश्नकाल हुआ और ना ही महंगाई, रोजगार जैसे मुद्दे पर विशेष चर्चा. 9 सितंबर तक चलनेवाले इस मानसून सत्र में पांच कार्यदिवस हैं, जिसमें दो दिन बिना कोई खास उपलब्धि के बीत गए. मानसून सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले नमाज रुम का आवंटन के आदेश ने विपक्ष को बैठे बिठाये मुद्दा दे दिया है, जो फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष सरकार को इस मुद्दे पर छोड़ने के मूड में नहीं है. संभावना है कि मंगलवार को भी सदन के अंदर और बाहर बीजेपी विधायक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. वहीं, सत्ता पक्ष के नेताओं ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को जनहित की मद्दे से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि नमाज रूम की व्यवस्था बाबूलाल के मुख्यमंत्रीत्वकाल से है. ऐसे में सदन को इस मुद्दे पर नहीं चलने देना ठीक है.