रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े पशुपालन घोटाला आरसी 47/96 मामले में सीबीआई का विशेष जज, अपर न्यायायुक्त एसके शशि को बनाया गया है. एसके शशि अब मामले की सुनवाई करेंगे. मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ अवैध निकासी का है.
अपर आयुक्त एसके शशि बने सीबीआई के विशेष जज, लालू यादव से जुड़े मामले की करेंगे सुनवाई - चारा घोटाला
लालू प्रसाद यादव से जुड़े पशुपालन घोटाला मामले की सुनवाई में सीबीआई के विशेष जज, अपर न्यायायुक्त एसके शशि को बनाया गया है. इससे पहले सुनवाई कर रहे प्रदीप कुमार के सेवानिवृत होने के बाद केस की सुनवाई लंबित थी.
फाइल फोटो- व्यवहार न्यायालय रांची
ये भी पढ़ें-पुलिस से तंग आकर लड़की ने की आत्महत्या! आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल
बता दें कि इससे मामले की सुनवाई प्रदीप कुमार कर रहे थे. 30 जून 2019 को उनके सेवानिवृत हो जाने के बाद से सुनवाई लंबित थी. अभी चारा घोटाला से जुड़े मामले में गवाहों का बयान दर्ज किया जाना है. मामले में लालू प्रसाद यादव सहित 115 आरोपित ट्राइल फेस कर रहे हैं. वहीं, मामले के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र का निधन चुका है.