झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विवादों के बीच शुरू हुई छठी JPSC की साक्षात्कार, अभ्यर्थियों में खासा उत्साह - रांची में जेपीएससी अभ्यर्थियों में उत्साह

रांची में छठी जेपीएससी का साक्षात्कार शुरु हो गई है. पहले दिन लगभग 100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार की अंतिम तारीख 6 मार्च निर्धारित की गई है. काफी हंगामे के बाद यह साक्षात्कार शुरु किया गया है. इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Sixth JPSC interview started in ranchi
विवादों के बीच शुरू हुई छठी JPSC का साक्षात्कार

By

Published : Feb 24, 2020, 3:24 PM IST

रांची: लगातार विवादों के बीच छठी जेपीएससी का आखिरकार साक्षात्कार की शुरुआत 24 फरवरी से हो गई है.15 फरवरी 2020 को ही छठी जेपीएससी के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें 990 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. जानकारी के अनुसार पहले दिन लगभग 100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है और सभी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार को लेकर 6 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है.

देखें पूरी खबर

साल 2016 से ही छठी जेपीएससी का मामला गर्म होता रहा है. इस मामले को लेकर कई बार विवाद हुए. मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा और हाईकोर्ट ने आखिरकार मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने का जेपीएससी को निर्देश दिया. छठी जेपीएससी के विसंगतियां और अनियमितता को लेकर कई अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं . इधर 15 फरवरी को छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा परिणाम में 990 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए 24 फरवरी से जेपीएससी ने उनका साक्षात्कार शुरु कर दिया है . साक्षात्कार के दौरान जेपीएससी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों में खुशी की लहर देखी गई. सभी अभ्यर्थियों ने अपने साक्षात्कार को बेहतर बताया.

इसे भी पढ़ें:-बाबूलाल मरांडी बने बीजेपी विधायक दल के नेता

शाहीन बाग से जुड़े पूछे गए सवाल

कुछ जेपीएससी सफल अभ्यर्थियों से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की तब उन्होंने कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि शाहीन बाग से जुड़े सवाल भी उनसे पूछे गए हैं. वहीं विषय वस्तु और समाजिक कार्यों के संबंध में भी कई सवाल पूछे गए हैं. अभ्यर्थियों की मानें तो काफी अरसे बाद छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार हो रहा है, यह अभ्यर्थियों के लिए बेहतर साबित होगा.

किसी अनहोनी को लेकर दिखा सुरक्षा व्यवस्था

जिला पुलिस प्रशासन ने छठी जेपीएससी को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए जेपीएससी मुख्यालय के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैना किए गए हैं, ताकि कोई साक्षात्कार के दौरान रंग में भंग ना डाल सके.

यह है छठी जेपीएससी का इतिहास

छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए पहली बार वर्ष 2016 में विज्ञापन निकाला गया था. विज्ञापन में 326 पदों में रिक्तियां थी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 दिसंबर 2016 को पीटी का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा का रिजल्ट 23 फरवरी 2017 को जारी किया गया था, जिसमें 6,103 परीक्षार्थी सफल हुए हुए थे. इसके बाद सरकार ने नियमावली में संशोधन कर दूसरी बार 11 अगस्त 2017 को पीटी के पहले रिजल्ट को संशोधित करते हुए रिजल्ट जारी किया था . एक बार फिर 6 अगस्त 2018 को पीटी का तीसरा संशोधित रिजल्ट जारी किया गया. तीसरे संशोधित रिजल्ट में 34,634 के लगभग उम्मीदवार सफल हुए थे. इसी रिजल्ट के आधार पर 28 फरवरी 2019 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और कोर्ट में संशोधित रिजल्ट पर रोक लगा दी, जिसके बाद जेपीएससी ने कोर्ट के आदेश के आलोक में रिजल्ट जारी करते हुए 990 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है और इन्हीं अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जा रहा है.

इन रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए हो रहे हैं साक्षात्कार

  • झारखंड प्रशासनिक सेवा -143
  • झारखंड वित्त सेवा- 104
  • झारखंड शिक्षा सेवा- 36
  • झारखंड पुलिस सेवा-6
  • झारखंड सहकारिता सेवा- 9
  • झारखंड सामाजिक सुरक्षा सेवा-3
  • झारखंड सूचना सेवा -7
  • झारखंड योजना सेवा- 18

ABOUT THE AUTHOR

...view details