रांची: लगातार विवादों के बीच छठी जेपीएससी का आखिरकार साक्षात्कार की शुरुआत 24 फरवरी से हो गई है.15 फरवरी 2020 को ही छठी जेपीएससी के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें 990 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. जानकारी के अनुसार पहले दिन लगभग 100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है और सभी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार को लेकर 6 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है.
साल 2016 से ही छठी जेपीएससी का मामला गर्म होता रहा है. इस मामले को लेकर कई बार विवाद हुए. मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा और हाईकोर्ट ने आखिरकार मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने का जेपीएससी को निर्देश दिया. छठी जेपीएससी के विसंगतियां और अनियमितता को लेकर कई अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं . इधर 15 फरवरी को छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा परिणाम में 990 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए 24 फरवरी से जेपीएससी ने उनका साक्षात्कार शुरु कर दिया है . साक्षात्कार के दौरान जेपीएससी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों में खुशी की लहर देखी गई. सभी अभ्यर्थियों ने अपने साक्षात्कार को बेहतर बताया.
इसे भी पढ़ें:-बाबूलाल मरांडी बने बीजेपी विधायक दल के नेता
शाहीन बाग से जुड़े पूछे गए सवाल
कुछ जेपीएससी सफल अभ्यर्थियों से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की तब उन्होंने कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि शाहीन बाग से जुड़े सवाल भी उनसे पूछे गए हैं. वहीं विषय वस्तु और समाजिक कार्यों के संबंध में भी कई सवाल पूछे गए हैं. अभ्यर्थियों की मानें तो काफी अरसे बाद छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार हो रहा है, यह अभ्यर्थियों के लिए बेहतर साबित होगा.