झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः भूस्खलन से रेलवे ट्रैक पर लुढ़का पत्थर, छह ट्रेनें प्रभावित

हटिया-राउरकेला रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन से पत्थर गिर जाने की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही ढाई घंटे तक बाधित रही. रांची रेल मंडल ने तत्परता से इस रूट को क्लियर करवाया.

बाधित ट्रेन

By

Published : Aug 18, 2019, 11:31 PM IST

रांचीः हटिया-राउरकेला रेलखंड के कनरवा टाटी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन के कारण एक पत्थर गिर जाने की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही ढाई घंटों तक बाधित रही. हालांकि रांची रेल मंडल ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अपने टेक्निकल टीम और एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन को रवाना किया और इस रूट को क्लियर करवाया गया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- देवघरः ATM से हुई सबसे बड़ी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा


छह ट्रेनें बाधित
रेलवे ट्रैक पर गिरे पत्थर से लगभग 6 ट्रेनें प्रभावित हुई है

  • 68161 हटिया -झाड़सुगुड़ा पैसेंजर.
  • 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस
  • 18451 हटिया पुणे एक्सप्रेस.
  • 58659 राउरकेला एक्सप्रेस
  • 12835 हटिया- यशवंतपुर एक्सप्रेस.
  • 18311 एसबीपी एक्सप्रेस प्रभावित हुई.

वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद रांची रेल मंडल ने तमाम ट्रेनों को एक-एक कर रवाना किया. स्थिति अब सामान्य हो गई है. हालांकि कुछ देर तक यात्रियों को इससे काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details