झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: मांडर थाना क्षेत्र में कोविड-19 के तहत 36 दुकानों की हुई जांच, 6 दुकानों को किया गया सील - रांची उपायुक्त छवि रंजन

रांची के मांडर थाना क्षेत्र में कोविड-19 के तहत 36 दुकानों की जांच की गई, जहां 6 दुकानों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी किए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिसके तहत दुकानों को नोटिस जारी करते हुए सील कर दिया गया है.

corona virus precaution in ranchi
6 दुकान सील

By

Published : Oct 8, 2020, 7:10 AM IST

रांची:कोविड-19 के शर्तों के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट सदर पवन कुमार ने मांडर थाना क्षेत्र में दुकानों की जांच की है.

6 दुकानों को नोटिस देने के बाद किया गया सील

जांच के क्रम में 6 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद सभी 6 दुकानों और प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया और स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले पप्पू यादव- नीतीश से बड़ा वोटकटवा कोई नहीं

जिला प्रशासन की तरफ से लगातार जारी है जांच

उपायुक्त छवि रंजन के निदेशा पर दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच जारी है. निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है. जो हर दिन अलग अलग क्षेत्रों में जांच कर रही है. वहीं दुकानों को नोटिस देने के बाद सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details