बेड़ो, रांची:सोमवार को रिंग रोड में एक सवारी ऑटो जेएच 01 डीएल 2259 के पलटने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर 29 के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पलटी ऑटो से सभी लोगों को निकाला गया.
ऑटो पलटने से छह लोग घायल
घटना राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक से दलादिली चाय बगान के बीच रिंग रोड के पास हुआ, जिसके बाद सभी घायलों को घटनास्थल से इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, एक सवारी ऑटो में सवार सभी लोग राखी बांधकर रिंग रोड से इटकी थाना के गडगांव गांव जा रहे थे. इसी बीच रिंग रोड में दलादिली से पहले तेजगती रहने से चालक ऑटो से असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए.