झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: संत अन्ना स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी, टॉप-10 में स्कूल की 6 छात्राएं शामिल

जैक सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी मैट्रिक परीक्षा में संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल का परचम लहराया.

saint anna school
संत अन्ना स्कूल

By

Published : Jul 8, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 10:25 PM IST

रांची: जैक ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. इसी कड़ी में हमेशा की तरह इस वर्ष भी मैट्रिक परीक्षा में संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. मैट्रिक परीक्षा में रांची सिटी 10 टॉप टेन में 6 छात्राएं इसी स्कूल की हैं, जिनका नाम टॉपरों में शामिल है.

देखें पूरी खबर

स्टेट टॉपर की बात करें तो नेतरहाट विद्यालय के मनीष कटारिया टॉपर बने हैं. रांची टॉपर की बात करें तो एसएस स्कूल के छात्रा सीटी टॉपर हुई हैं. वहीं राजधानी रांची के संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय ने इस मामले में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर टॉप 10 के लिस्ट में है. सिटी टॉपर में दूसरे नंबर से लेकर छठे नंबर तक की छात्राएं इसी स्कूल की हैं. छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य में स्कूल का परचम लहराया है.

रांची जिला टॉप टेन

एसएस डोरंडा स्कूल की छात्रा 97% अंक के साथ सीमाब जरीन प्रथम टॉपर बनी है. वहीं संत अन्ना मध्य विद्यालय की कनक गुप्ता 96 फीसदी अंक के साथ रांची जिले में दूसरी टॉपर है, जो कि स्कूल की फर्स्ट टॉपर है. वहीं निशांत संजू स्कूल की सेकंड टॉपर हैं और जिले के थर्ड टॉपर है. मेघा कुमारी गुप्ता, प्रिया कुजूर, सिमरन नवरीन, आकांक्षा कुमारी, रूबी कुमारी, ज्योति कुमारी, नौशीन नकवी, अंचल कुमार खुशी, कुमार गुप्ता, विनीता दास, सपना कुमारी, टॉप टेन की लिस्ट में शामिल है और यह सभी छात्राएं संत अन्ना स्कूल की हैं.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, फिर भी बिना मास्क के घूम रहे लोग

कई चरण में होती हैं परीक्षाएं

स्कूल की प्रधान अध्यापिका कहती है सिलेबस के तहत यहां विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है. तमाम विद्यार्थियों के पीछे टीचर्स की मेहनत रहती है. कई चरण के एग्जाम होने के बाद ही आंतरिक रूप से बच्चों का टेस्ट लिया जाता है. फिर मैट्रिक एग्जाम में यह बच्चे शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल में रौनक नहीं है. अगर यह परीक्षा सामान्य दिनों में जारी होता, तो स्कूल में परीक्षार्थियों की भीड़ रहती और नजारा कुछ और ही होता.

Last Updated : Jul 8, 2020, 10:25 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details