रांचीः राजधानी के नामकुम ओवरब्रिज के पास आधा दर्जन के करीब गोवंश मृत पाए गए(six cattle found dead in Namkum Ranchi) हैं. सड़क से कुछ ही दूरी पर सभी गोवंश को फेंक दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि पशु तस्करों के द्वारा तस्करी के दौरान सभी गोवंश की मौत हो गई होगी. जिसके बाद उन्हें नामकुम ओवरब्रिज के पास फेंक दिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि मामले की सच्चाई का पता चल सके.
रांची के नामकुम में 6 गोवंश मिले मृत, जांच में जुटी पुलिस - रांची न्यूज
रांची के नामकुम में काफी संख्य में गोवंश मृत पाए गए(six cattle found dead in Namkum Ranchi) हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आशंका जताई जा रही है कि पशु तस्करों ने इन्हें फेंका है.
six cattle found dead in Namkum Ranchi
आक्रोशित हैं स्थानीयःवहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग बेहद आक्रोश में हैं. लोगों का कहना है कि धड़ल्ले से इस इलाके में पशु तस्करी की जा रही है, पशु तस्कर ट्रकों में ठूंस ठूंस कर गोवंश को अपने साथ ले जाते हैं. माना जा रहा है कि काफी अधिक मात्रा में गोवंश रखने की वजह से ही उनकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.