झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पुलिस ने किया लापुंग में हुए हत्याकांड का खुलासा, 6 आरोपियों को भेजा जेल - हत्याकांड के 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए

रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में पिछले महीने हुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी पीएलएफआई कमांडर गोपाल होरो अब भी फरार है.

six accused of murder arrested in ranchi
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 15, 2020, 4:02 PM IST

रांची:जिले के लापुंग थाना क्षेत्र में पिछले महीने हुए राजकुमार साहू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल 6 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी पीएलएफआई कमांडर अब भी फरार है.

देखें पूरी खबर

लापुंग थाना क्षेत्र में 19 मई 2020 को राजकुमार साहू की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. बाइकसवार अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटने के बाद राजकुमार साहू को गोली मारी थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर मामले की कार्रवाई में जुट गई. इधर, तफ्तीश के बाद हत्या के पीछे की मिली जानकारी बेहद चौंकाने वाली है. ग्रामीण एसपी के मुताबिक हत्या के पीछे की वजह पीएलएफआई उग्रवादी के रिश्तेदारों के साथ हुई मारपीट और गाली-गलौज थी.

इसे भी पढ़ें- टाटा स्टील में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का मामला, प्रबंधन ने व्यक्ति के खिलाफ दर्ज काराया केस

मारपीट का पूरा मामला एक छोटे से विवाद को लेकर था. राजकुमार साहू के भतीजे पर टीका-टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद राजकुमार अपने लोगों के साथ पीएलएफआई एरिया कमांडर के गांव पहुंच गया था और उनके साथ मारपीट की थी. इस घटना के बाद पीएलएफआई एरिया कमांडर गोपाल होरो आग बबूला हो गया था और अपने लोगों से राजकुमार साहू की हत्या करवा दी थी. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम अंसारी ने बताया कि हत्या बदला लेने की नियत से की गई है. बता दें कि आपसी विवाद के बाद हुई हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने एक महीने के अंदर कर लिया है. हत्या में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details