रांची: जिले के पुंदाग इलाके में एक जमीन पर कब्जे को लेकर एक पक्ष ने जमकर उत्पात मचाया. जमीन का मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद एक पक्ष ने कब्जा करने के लिए वहां बने इमारत को बुलडोजर से तुड़वा दिया. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने कई लोगों के साथ मारपीट की.
दोनों पक्ष कर रहे है जमीन पर दावा
45 डिसमिल जमीन को लेकर दुर्गा प्रसाद साहू और एक महिला के बीच विवाद चल रहा है. दुर्गा प्रसाद साहू के परिजनों का कहना है कि जिस जमीन को लेकर विवाद है वह उनकी खानदानी जमीन है, वह इस पर 45 वर्षों से रह रहे हैं. लेकिन कुछ जमीन दलालों ने कागजात में हेराफेरी करवाकर जमीन पर कब्जे की लगातार कोशिश कर रहे हैं. जिस महिला की जमीन होने की बात कही जा रही है. वह कभी सामने नहीं आई है. जबकि महिला के पक्ष में उमेश कुमार, कमलेश राम, सफीकुल और सनी खान उतरकर जमीन को जबरदस्ती अपने कब्जे में लेना चाह रहे हैं.
अचानक कर दिया हमला
दुर्गा प्रसाद साहू के भतीजे चंदन ने बताया कि वह अपने जमीन पर काम करवा रहा था. उसी दौरान 100 से अधिक महिलाओं और पुरुषों के साथ उमेश कुमार, सनी खान और सफीकुल बुलडोजर लेकर पहुंचे. जब तक कुछ समझ पाते, भीड़ ने हमला कर काम कर रहे मजदूरों को मार-पीटकर भगा दिया और जमीन पर बनी बाउंड्री सहित दो दुकानों को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.