झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिव हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए बनाई गई SIT, नए सिरे से करेगी जांच - jharkhand news

रांची में 7 जुलाई 2018 को गुरु नानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची एसपी अनीश गुप्ता ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी में सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, लालपुर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह सहित 4 थानेदारों को शामिल किया गया है.

लालपुर थाना, रांची.

By

Published : Apr 11, 2019, 7:05 AM IST

रांची: लालपुर सब्जी मंडी के पास 7 जुलाई 2018 को गुरु नानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची एसपी अनीश गुप्ता ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी का नेतृत्व रांची की सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी को सौंपा गया है.

एसआईटी में सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, लालपुर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह सहित 4 थानेदारों को शामिल किया गया है. एसआईटी को केस को नए सिरे से जांच करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि दिनदहाड़े हुए शिव हत्याकांड गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. हत्यारे का सुराग देने वालों के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी की थी, लेकिन उन्हें इस पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

सरेशाम हुई थी हत्या
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल आर्या के ठीक सामने स्थित सब्जी मंडी के पास 7 जुलाई 2018 की रात 8 बजे शिव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शिव को स्कूटी पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारी थी . इसके बाद वे लालपुर चौक की ओर भाग खड़े हुए थे. घटनास्थल पर काफी भीड़ भाड़ थी, लेकिन अपराधी हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए थे.
मामले में लालपुर थाने की पुलिस ने शिक्षक की महिला मित्र से भी पूछताछ की गई थी, लेकिन पुलिस को भी जानकारी हासिल नहीं हो पाई.

ससुराल वालों पर शक की सुई
गुरु नानक स्कूल के शिक्षक शिव के पिता दीनानाथ प्रसाद ने बेटे की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया था. शक की सुई ससुराल वालों पर ही थी. उनका आरोप था कि ससुराल वाले उनके बेटे को अक्सर धमकी देते थे. उन्होंने आशंका जताई थी कि उनके बेटे की हत्या में उन्हीं लोगों का हाथ है. फिलहाल इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी नई एसआईटी की टीम को सुलझाने के लिए दी गई है. अब देखना है कि वह इस कांड की गुत्थी सुलझाने में कितना समय लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details