रांची: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में शहीद मैदान के पास पिछले 22 दिनों के भीतर दो हत्याओं से सनसनी फैल गई है. 4 दिन पहले जलालपुर थाना पुलिस ने शहीद मैदान से नग्न अवस्था में एक युवती का शव बरामद किया था और इसके ठीक 16 दिन पहले शहीद मैदान के पास ही सुधा डेयरी के कर्मचारी का भी शव मिला था. दोनों ही हत्याएं काफी जघन्य तरीके से की गई थी.
रांची के 2 हत्याकांड में SIT गठित, 25 दिनों के अंदर एक ही जगह हुई दोनों हत्याएं
पिछले कुछ दिनों से राजधानी के जगरनाथ पुर इलाका 25 दिनों के अंदर एक ही जगह पर 2 हत्याओं के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. 16 अप्रैल को शहीद मैदान में नग्न अवस्था में एक युवती का शव बरामद हुआ था और ठीक इसके 22 दिन पहले 25 मार्च को उसी मैदान से सुधा डेयरी के कर्मचारी का शव बरामद हुआ था. सवाल पुलिस प्रशासन पर भी उठ रहे हैं. फिल्हाल रांची एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
पुलिस के अनुसार युवती के साथ दुष्कर्म होने का मामला भी सामने आरहा है. अब इस मामले को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़ा होने लगा है क्योंकि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुए इन दोनों हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान अब-तक नहीं हो पाई है.
एसआइटी करेगी जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने दोनों हत्या की जांच करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. रांची की सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें हटिया डीएसपी सहित तीन थानेदार भी शामिल है. एसएसपी ने एसडीम को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करें, ताकि हत्या के वजहों का खुलासा हो सके.
16 अप्रैल को मिला युवती का नग्न शव
जगतपुर थाना क्षेत्र के शहीद मैदान से पुलिस ने 16 अप्रैल को एक युवती का नग्न शव बरामद किया था. जिसमें मृत युवती के सिर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान पाए गए थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवती के साथ अपराधियों ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी है.
25 मार्च को सुधा डेयरी के कर्मचारी का मिला शव
वहीं 25 मार्च को शहीद मैदान के पास एक युवक का शव जग्गनाथपुर पुलिस ने बरामद किया था. युवक की पहचान सुधा डेयरी के कर्मचारी संदीप दुबे के रूप में हुई थी. जिसमें मृतक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे और उसके गर्दन पर गहरे जख़्म के निशान भी थे.