रांची: राजधानी के ओरमांझी इलाके में एक युवती की निर्दयतापूर्वक हुई हत्या की गुत्थी 36 घंटे से अधिक हो जाने के बाद भी नही सुलझी है. सोमवार और मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की टीम जंगलों की खाक छानती रही, लेकिन युवती का कटा हुआ सिर बरामद नहीं हो पाया. मंगलवार को आईजी सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों तफ्तीश करते रहे, लेकिन उन्हें भी कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा.
इनाम की राशि 50000 हुई
वहीं युवती के हत्या में शामिल अपराधियों का सुराग देने वाले को अब 50 हजार रुपये इनाम में दिया जाएगा. पहले यह राशि 25 हजार थी. मंगलवार को आईजी रांची अखिलेश झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात वाले स्थल की एक बार फिर से गहनता के साथ जांच की. मौके पर मौजूद जांच टीम को आईजी ने कई निर्देश भी दिए. आईजी अखिलेश झा के अनुसार सबसे बड़ी चुनौती युवती की पहचान को लेकर है. युवती का कटा हुआ सिर नहीं मिलने की वजह से अभी तक हत्या किसकी हुई है, यही जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. एफएसएल सहित दूसरी टीमें मामले की जांच में लगी हुई है.