रांची:आज यम द्वितीया है. इस दिन गोधन कूटने और भाई बहन के साथ यमुना नदी में नहाने का विशेष महत्व है. इस अवसर पर बहनों ने गोधन की पूजा कर भाई की लंबी आयु की कामना की. बहनों ने सबसे पहले सुबह में गोबर से विग्रहों की आकृति बनाई, गोबर से ही यमराज की प्रतिमा बनाई गई, इसके अलावा सांप, बिच्छू, चूल्हा, कुआं आदि बनाया गया. गोबर की मानव मूर्ति बनाकर उस पर ईंट रखने की भी परंपरा है. पूजा के दौरान बहनों ने भाई को श्राप दिया और जीभ में कांटा चुभाई.
बहनों ने की भाई की लंबी उम्र की कामना, गोधन कूटने और भाई बहन का एक साथ यमुना नदी में नहाने का है विशेष महत्व - रांची में गोधन पूजा
आज के दिन गोधन कूटने और भाई बहन का एक साथ यमुना नदी में नहाने का विशेष महत्व है. यम द्वितीया के दिन बहनों ने गोधन पूजा की. इस अवसर पर बहनों ने भाई के लिए पूजा अर्चना कर लंबी उम्र की कामना की.
गोधन की पूजा
इसे भी पढे़ं:-छठ महापर्व पर सरकार के गाइडलाइन का बीजेपी ने किया विरोध, बताया तुगलकी फरमान
मान्यता है कि गोधन कूटने वाली बहनों के भाइयों की उम्र लंबी हो जाती है. यम द्वितीया के दिन भाइयों को श्राप देने से उन्हें मृत्यु का भय नहीं रहता है. बहनों ने अपने भाई की लंबी आयु के लिए सुबह पूजा की थाल सजाकर चंदन, दूब घास और हल्दी रखा. आज का दिन महिलाएं भाई दूज का भी त्योहार मनाती है.