झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड T20: सिंहभूम स्ट्राइकर्स और दुमका डेयरडेविल्स की जीत - झारखंड T20 में सिंहभूम स्ट्राइकर्स और दुमका डेयरडेविल्स की जीत

JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे झारखंड t20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को तीसरा दिन रहा. इस दिन सिंहभूम स्ट्राइकर्स ने धनबाद डायनेमोज और दुमका डेयरडेविल्स ने बोकारो ब्लास्टर्स को शिकस्त दी.

jharkhand t20 turnament
झारखंड T20 टूर्नामेंट

By

Published : Sep 17, 2020, 8:28 PM IST

रांचीःJSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे झारखंड t20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए. दूसरे मुकाबले में बारिश ने खलल डाला, जिससे वह 5-5 ओवर का ही हो सका. बहरहाल दोनों मुकाबलों में क्रमशः सिंहभूम स्ट्राइकर्स और दुमका डेयरडेविल्स ने जीत दर्ज की.

JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे कार्बन T20 लीग में गुरुवार को पहले मुकाबले में धनबाद डायनेमोज ने 9 विकेट खोकर 116 रन का औसत स्कोर खड़ा किया. इसमें शुभम और कौशल ने 24-24 रन बनाए, जबकि आर्यमन लाला ने 3 और बालकृष्ण, शिवा ने 2-2 विकेट चटकाए. बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम स्ट्राइकर्स टीम ने 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. शानदार बल्लेबाजी के लिए सुमित को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें-पढ़ाई को लेकर सीरियस हैं शिक्षा मंत्री, रोजाना घंटों किताबों के साथ बिताते हैं समय

दूसरे मुकाबले में बारिश का रहा असर

वर्षा के कारण दूसरा मुकाबला 5-5 ओवर का हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका डेयरडेविल्स ने पांच विकेट खोकर 48 रन बनाए. अर्णव सिन्हा ने 9 गेंदों पर 17 और भानू आनंद ने 8 गेंदों पर 12 रन जोड़े. बोकारो ब्लास्टर्स के आशीष ने दो विकेट हासिल किए. 49 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोकारो की टीम 5 ओवर में पांच विकेट खोकर मात्र 34 रन ही बना पाई. धनबाद के गेंदबाज रोनित सिंह ने चौथे ओवर की पहली, तीसरी और पांचवी गेंद पर बोकारो के तीन बल्लेबाजों को वापस भेजा.रोनित सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

शुक्रवार को हैं ये मुकाबले

1. बोकारो ब्लास्टर्स vs जमशेदपुर जगलर्स

2. सिंहभूम स्ट्राइकर्स vs दुमका डेयरडेविल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details