झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'जीजा जी दीदी के शक बा' शिल्पी राज का गाना लोगों के दिल पर कर रहा राज - patna latest news

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज अपने गानों से इन दिनों खूब पॉपलुर हो (Singer Shilpi Raj Song Is Liked By People) रही हैं और उनका हर नया गाना पसंद किया जा रहा है. हाल ही में शिल्पी राज ने राकेश तिवारी के साथ मिलकर एक गाना गाया है. जिसके बोल हैं, जीजाजी शक बा. ये गाना इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को काफी देखे जा रहे हैं. आप भी देखें गाने का वीडियो...

singer-shilpi-raj-song-is-liked-by-people
singer-shilpi-raj-song-is-liked-by-people

By

Published : Nov 11, 2022, 10:56 PM IST

पटना:भोजपुरी की ट्रेंडिंग स्टार सिंगर शिल्पी राज (Bhojpuri Trending Star Singer Shilpi Raj) अपने गानों से इन दिनों खूब लोकप्रिय हो रही हैं और उनका हर नया गाना पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी गाना पसंद करने वाले श्रोताओं को उनका नया गाना खूब भा रहा है. हाल ही में शिल्पी राज ने राकेश तिवारी के साथ मिलकर एक गाना गाया है. जिसके बोल हैं, जीजाजी शक बा इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में ये गाना खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने के वीडियो यूट्यूब पर काफी देखे जा रहे हैं. जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री माही श्रीवास्तव (Beautiful Bhojpuri Actress Mahi Srivastava) ने अपनी दिलकश अदाएं दिखाई है. माही के एक्सप्रेशन और उनकी खूबसूरती फैंस को काफी पसंद भी आ रही है.

ये भी पढ़ें-खेसारी से बोलीं आम्रपाली दुबे टूट जाई राजा 'पलंग सागवान के', रोमांस देखकर बेहाल हुए दर्शक

जीजाजी शक बा भोजपुरी गाना रिलीज :भोजपुरी गाना जीजा जी शक बा वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूटयूब चैनल पर जारी किया गया. इस गाने में शिल्पी राज के स्वर का जादू चला है. वहीं, माही श्रीवास्तव ने अपनी हसीन अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाया है. यह गाना शुक्रवार यानी 11 नवंबर को सुबह में ही रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है. गाने के लिरिक्स सूरज बेदर्दी ने लिखे हैं. वहीं, कोरियोग्राफी गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैकसन ने किया है.

सिंगर शिल्पी राज का गाना लोगों को भा रहा है :गाने में राकेश तिवारी की आवाज पर गोल्डी जायसवाल माही से कहते हैं कि चढ़ालवा तिलक जाईया से भाव खातारे साली जी तहिया से तोहका दुल्हन बनाइब हम लेके भाग जाईब. हम के हमरो को हक बा. इसके बाद शिल्पी की आवाज पर माही अपने जीजा को कहती हैं कि पीछा छोड़ दे जीजा जी दिदिया को शक बा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details