झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पद्मश्री सिमोन उरांव की बेटी सिस्टर रोश मेरी का कोरोना से निधन, गुयाना में ली अंतिम सांस - सिमोन उरांव

पद्मश्री सिमोन उरांव की बेटी सिस्टर रोश मेरी का दक्षिण अमेरिका के एक देश गुयाना में कोरोना से निधन हो गया है. सिस्टर रोश मेरी एक संस्था से जुड़ कर गुयाना में लोगों की सेवा कर रहीं थीं.

daughter sister rosh mary dies
सिस्टर रोश मेरी की हुई मौत

By

Published : Jun 25, 2021, 10:35 AM IST

रांची: पद्मश्री सिमोन उरांव की बेटी सिस्टर रोश मेरी का कोरोना से निधन हो गया है. उनकी मौत बुधवार दोपहर 5.30 बजे दक्षिण अमेरिका के एक देश गुयाना में हुई. वे मिशनरी ऑफ चैरिटी में जुड़कर गुयाना में बीमार लोगों की सेवा कर रही थीं. सिमोन ने बताया कि सबसे पहले फोन पर बताया गया कि उनकी बेटी सिस्टर रोश मेरी कोरोना से संक्रमित हैं. जिसके बाद बुधवार को फोन आया कि सिस्टर रोश मेरी की कोरोना से कोरोना मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- रांचीः बेड़ो में बढ़ रहीं चोरी की वारदात से लोगों में खौफ, पद्मश्री सिमोन उरांव ने DSP से की चोरी रोकने के लिए कदम उठाने की मांग

सिस्टर मृदुला जो दक्षिण अमेरिका में सिस्टर मेरी के साथ रहती थीं वह अभी कोलकाता आई हुईं हैं. उन्होंने ने भी सिस्टर रोश मेरी के निधन की जानकारी दी. बेटी के आकस्मिक निधन पर ब्रिजिनिया मिंज कहती हैं कि उनकी बेटी ने मिशनरी ऑफ चैरिटी से जुड़कर अपनी जिंदगी समाज सेवा के लिए समर्पित कर दी. वे बताती हैं कि अंतिम बार मेरी 4 जनवरी को 2011 को घर आई थी. तब उनके 25 वर्ष की सेवा काल के लिए सिल्वर जुबली का कार्यक्रम किया गया था. कार्यक्रम में कार्डिनल तेलोस्फोर पी टोपनो भी शामिल हुए थे.

देखें पूरी खबर

क्रिसमस में आने वाली थी घर

सिस्टर मेरी के पिता पद्मश्री सिमोन उरांव ने बताया कि अंतिम बार मई महीने में बेटी से फोन में बात हुई थी तब उसने कहा था कि वे क्रिसमस में घर आएगी. लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया. सिस्टर रोश मेरी मैट्रिक पास करने के बाद मदर टेरेसा से प्रभावित होकर चैरिटी ऑफ मिशनरी से जुड़ी. इसके बाद समाज सेवा में जुड़ गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details