रांची: पद्मश्री सिमोन उरांव की बेटी सिस्टर रोश मेरी का कोरोना से निधन हो गया है. उनकी मौत बुधवार दोपहर 5.30 बजे दक्षिण अमेरिका के एक देश गुयाना में हुई. वे मिशनरी ऑफ चैरिटी में जुड़कर गुयाना में बीमार लोगों की सेवा कर रही थीं. सिमोन ने बताया कि सबसे पहले फोन पर बताया गया कि उनकी बेटी सिस्टर रोश मेरी कोरोना से संक्रमित हैं. जिसके बाद बुधवार को फोन आया कि सिस्टर रोश मेरी की कोरोना से कोरोना मौत हो गई है.
पद्मश्री सिमोन उरांव की बेटी सिस्टर रोश मेरी का कोरोना से निधन, गुयाना में ली अंतिम सांस - सिमोन उरांव
पद्मश्री सिमोन उरांव की बेटी सिस्टर रोश मेरी का दक्षिण अमेरिका के एक देश गुयाना में कोरोना से निधन हो गया है. सिस्टर रोश मेरी एक संस्था से जुड़ कर गुयाना में लोगों की सेवा कर रहीं थीं.
सिस्टर मृदुला जो दक्षिण अमेरिका में सिस्टर मेरी के साथ रहती थीं वह अभी कोलकाता आई हुईं हैं. उन्होंने ने भी सिस्टर रोश मेरी के निधन की जानकारी दी. बेटी के आकस्मिक निधन पर ब्रिजिनिया मिंज कहती हैं कि उनकी बेटी ने मिशनरी ऑफ चैरिटी से जुड़कर अपनी जिंदगी समाज सेवा के लिए समर्पित कर दी. वे बताती हैं कि अंतिम बार मेरी 4 जनवरी को 2011 को घर आई थी. तब उनके 25 वर्ष की सेवा काल के लिए सिल्वर जुबली का कार्यक्रम किया गया था. कार्यक्रम में कार्डिनल तेलोस्फोर पी टोपनो भी शामिल हुए थे.
क्रिसमस में आने वाली थी घर
सिस्टर मेरी के पिता पद्मश्री सिमोन उरांव ने बताया कि अंतिम बार मई महीने में बेटी से फोन में बात हुई थी तब उसने कहा था कि वे क्रिसमस में घर आएगी. लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया. सिस्टर रोश मेरी मैट्रिक पास करने के बाद मदर टेरेसा से प्रभावित होकर चैरिटी ऑफ मिशनरी से जुड़ी. इसके बाद समाज सेवा में जुड़ गई थी.