रांची: चान्हों की एक मस्जिद में जमात और नाबालिग को खाना खिलाने में लगाए गए पांच लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. सभी को क्वारेंटाइन में रिम्स भेजा गया है. अब प्रशासन की टीम नाबालिग से संपर्क में आए तमाम लोगों, वह कहां-कहां ठहरा उन जगहों की जानकारी अब जुटाने में लगी हुई हैं. संपर्क में आए सारे लोगों की मेडिकल जांच और क्वॉरेंटाइन किए जाने की बात वरीय अधिकारियों ने कही है.
अब तक की पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि युवक तकरीबन एक हफ्ते तक रांची के हिंदपीढ़ी में रहा था, यहां वह धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुआ था. तब हिंदपीढ़ी में जमात से आई मलेशियाई महिला समेत 17 विदेशी भी साथ थे. कोरोना पॉजिटिव नाबालिग की ट्रैवल हिस्ट्री की पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि 21 मार्च को नाबालिग और जमात में आए विदेशी हिंदपीढ़ी से बालसोखरा के लिए निकले थे. एक मस्जिद में नाबालिग 31 मार्च तक रहा था, जबकि जमात के लोग वापस हिंदपीढ़ी आ गए थे.