झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली के दूसरे दिन राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा, लोग घरों में उतार रहे होली का खुमार - ranchi news

रांची में होली बीत जाने के बाद भी सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस साल भी होली पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. लोग घर पर रहकर होली की खुमारी उतारने में लगे हुए हैं. अल्बर्ट एक्का चौक पर गिने-चुने लोग ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं.

silence on the streets of Ranchi on the second day of holi, people prefer to stay at home
होली के दूसरे दिन रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर पसरा सन्नाटा, लोग घरों में उतार रहे होली का खुमार

By

Published : Mar 30, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 4:22 PM IST

रांची: होली के दूसरे दिन बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग होली की खुमारी घर पर ही रहकर उतारने में लगे हुए हैं. बता दें कि इस बार भी रंगों के त्योहार पर कोरोना का असर देखने को मिला. बावजूद इसके सोमवार को लोग अपने-अपने अंदाज में होली मनाते नजर आए. मंगलवार को भी बाजार और सड़क सुनसान हैं. सिर्फ गिने-चुने लोग ही जरूरी काम के चलते घर से बाहर निकल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पेट्रोल और डीजल की कीमत ने दी थोड़ी सी राहत, रांची में पेट्रोल 17 पैसे हुआ सस्ता

अल्बर्ट एक्का चौक पर सन्नाटा पसरा

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक की अगर बात करें तो यहां आमतौर पर लोगों की चहल-पहल और दुकानें खुलीं नजर आती हैं. लेकिन होली के दूसरे दिन सन्नाटा देखने को मिल रहा है. दुकानें बंद हैं और लोग होली का खुमार उतारने में लगे हुए हैं. शहरवासियों की मानें तो होली का त्योहार 1 सप्ताह पहले से शुरू होता है और 1 सप्ताह बाद तक रहता है. दो-चार दिन में धीरे-धीरे बाजार की रौनक फिर से लौटेगी.

Last Updated : Mar 30, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details