रांचीः प्रखंड सह अंचल कार्यालय नामकुम ब्लॉक में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप और सरकारी दफ्तरों में भीड़ भाड़ न लगाने का हवाला देकर बड़े अधिकारी से लेकर कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं. राज्य सरकार की ओर से 30% कर्मचारियों से काममकाज कराने का आदेश दिया गया है, लेकिन यहां उससे भी कम कर्मचारी पहुंच रहे हैं. सरकारी दफ्तरों में सरकार के आदेश का उल्लंघन हो रहा है.
रांचीः नामकुम ब्लॉक में पसरा सन्नाटा, काम न होने से ग्रामीण परेशान - कोरोना के चलते राजधानी के कार्यालय बंद
कोरोना के कारण रांची के नामकुम ब्लॉक में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में शासकीय काम के लिए आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंःपुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार
ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले जमीन का म्यूटेसन कई तरह के प्रमाण पत्र संबंधित वीडियो और सीओ सेका जाति काम के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ब्लॉक में कई दिनों से चक्कर काट रहे लोगों को कोई काम नहीं हो पा रहा है. सदाबहार चौक, नामकुम ब्लॉक में कोरोना का हवाला देकर ग्रामीणों को कई तरह की जरूरी कागजातों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से कई किलोमीटर से आने वाले ग्रामीण प्रतिदिन इस ब्लॉक में आकर अपने घर को खाली हाथ लौट जाते हैं. ऐसे में बड़े अधिकारियों को इस पर अमल कर जरूरतमंद लोगों के काम का निपटारा करने पर जरूर ध्यान देना चाहिए.