झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताहः तीसरे दिन भी सड़कों पर सन्नाटा, सिर्फ दिखे दवा के खरीदार

झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के तीसरे दिन शनिवार को भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि, सुबह में सब्जी बाजार में भीड़ दिखी, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे.

Silence on the roads of Ranchi
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन भी सड़कों पर रहा सन्नाटा

By

Published : Apr 24, 2021, 11:10 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (लॉकडाउन) लगाया है. लॉकडाउन के तीसरे दिन शनिवार को भी रांची की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. रांची के मेन रोड हरमू रोड सहित सभी इलाकों में पुलिस गाइडलाइंस का पालन करते दिखे.

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री ने कोविड सर्किट का किया उद्घाटन, जरूरत पड़े तो 104 पर करें कॉल

सड़कों पर दिखे सिर्फ दवा के खरीदार
सड़कों पर इक्के-दुक्के राहगीर नजर आए, जो दवा खरीदने सड़क पर निकले थे या अस्पताल जा रहे थे. इन लोगों को पुलिस पूछताछ कर जाने दे रही थी. वहीं, डीएसपी अपने अपने क्षेत्र की मॉनिटरिंग करते रहे और प्रमुख दुकानों के आसपास निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही पुलिस की टीम लगातार लाउडस्पीकर से लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह और कोरोना से बचने के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की.

सुबह में दिखी दुकानों पर भीड़

सुबह के समय सब्जी बाजार और राशन की दुकानों में थोड़ी भीड़ दिखी, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. इस दौरान जगह-जगह पुलिस भी मुस्तैद रही.

भीड़-भाड़ लगने की लोग कर रहे थे शिकायत
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोग भी काफी जागरूक दिखे. शहर के किसी दुकान या प्रतिष्ठानों पर अनावश्यक भीड़ लगने पर स्थानीय लोग फोन कर पुलिस से शिकायत करते दिखे. शनिवार को मेन रोड व चर्च रोड की कुछ दुकानों पर भीड़भाड़ लग गई, तो स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और भीड़ को हटाई.

93 जगहों पर पुलिस बल है तैनात
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर रांची पुलिस की ओर से 93 जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. इसको लेकर 3000 जवान ड्यूटी पर तैनात हैं. सड़कों पर तैनात पुलिस दिन और रात चेकिंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details