झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुशांत की बहन श्वेता की PM मोदी से अपील- प्लीज मामले को संज्ञान में लीजिए - सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मांगा इंसाफ

श्वेता सिंह लगातार अपने पोस्ट के जरिए भाई को याद कर रही हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बार फिर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मांगा इंसाफ.

shweta singh kirti tag pm modi wants justice for sushant singh rajput
सुशांत की बहन श्वेता PM मोदी से अपील

By

Published : Aug 1, 2020, 11:38 AM IST

पटना:अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बार फिर एक्टर को लेकर पोस्ट किया है. इस बार उन्होंने एक्टर भाई को श्रद्धांजलि देते हुए एक फोटो शेयर किया है और साथ ही उनके लिए इंसाफ की मांग भी की है.

श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा- 'मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं. हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं. श्वेता ने इस पोस्ट के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ के लिए गुहार लगाई हैं.

बहन के साथ सुशांत

प्लीज मामले को संज्ञान में लीजिए
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि मामले को संज्ञान में लिया जाए. उन्होंने लिखा- 'उनके भाई का इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर नहीं था. हम बेहद साधारण परिवार से है. बस उनका भाई इकलौता स्टार बॉलीवुड में हमारे परिवार से था. प्लीज मामले को संज्ञान में लीजिए. सुशांत मामले में सच बाहर आए और सबूतों के साथ छेड़छाड़ न की जाए.

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का ट्वीट

'सुशांत सिंह राजपूत के लिए चाहिए इंसाफ'
इससे पहले श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट में लिखा था, 'अगर सच मायने नहीं रखता तो कभी भी कुछ भी मायने नहीं रखेगा.' उन्होंने आगे लिखा- 'सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ.' इससे पहले श्वेता सिंह कीर्ति ने एक यूजर के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुंबई पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद वह सीबीआई जांच की मांग कर सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details