रांची: आज से सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स राज्य में सातवें वेतनमान के लागू नहीं होने के कारन हड़ताल पर जाएंगे.
RIMS के सभी जूनीयर और सीनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज से, 7वां वेतन नहीं मिलने से हैं नाराज - रांची न्यूज
आज से सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स राज्य में सातवें वेतनमान के लागू नहीं होने के कारन हड़ताल पर जाएंगे.
रिम्स के लगभग 500 से अधिक डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाने की उम्मीद है. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने कहा की अपनी मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलकर रह गया. महिपाल सिंह ने बताया की शनिवार से लगातार ओपीडी सेवा ठप रहेगा, साथ ही रविवार से सातवें वेतन की मांग को लेकर सभी डॉक्टर्स अनशन पर जाएंगे.
रिम्स के सभी डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से ओपीडी चिकित्सा प्रभावित होगी. रिम्स रांची का सबसे बड़ा अस्पताल है जहां कई जगहों से मरीज बड़ी संख्या में आते हैं.