रांचीःश्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का शुक्रवार को गठन किया गया. मौके पर महानगर कार्यसमिति की घोषणा की गई. विश्व हिंदू परिषद की ओर से राजधानी के तपोवन मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई. इसी अभियान के तहत महानगर संगठन का स्वरूप तैयार किया गया है.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का गठन, 27 फरवरी तक चलेगा अभियान - श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति
रांची में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का शुक्रवार को गठन किया गया. इस दौरान तपोवन मंदिर परिसर में भगवान श्री राम के चरणों पर कूपन समर्पित कर इस अभियान की शुरुआत की गई.
![श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का गठन, 27 फरवरी तक चलेगा अभियान shriram janmabhoomi temple construction fund committee formed in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10255713-67-10255713-1610723333655.jpg)
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस की तैयारी पूरी, कहा- कृषि कानून वापस होने तक करेंगे आंदोलन
घर-घर जाकर दान देने की करेंगे अपील
संगठन से जुड़े लोग घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के तहत दान देने का आग्रह करेंगे. 27 फरवरी तक निधि समर्पण अभियान पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के सभी प्रांतों में चलाया जाएगा. पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान घर-घर में चलाया जाएगा. ठगी और जाल साजो से बचने के लिए स्थानीय लोगों को ही इस काम में लगाया जाएगा. ताकि लोग जिन्हें जानते हो उन्हीं को समर्पण निधि के तहत दान देंगे. राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने समर्पण निधि में 51 हजार रुपये समर्पित किया है. वहीं संगठन से जुड़े लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा अन्य लोगों से भी समर्पण निधि में दान देने की अपील करेंगे.