झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्री पब्लिकेशन एजेंसी ने रांची नगर निगम में काम किया शुरू, मेयर ने नगर आयुक्त को बताया सरकार का कठपुतली - मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद

रांची नगर निगम में नई एजेंसी श्री पब्लिकेशन ने सोमवार को काम शुरू कर दिया है. वहीं दूसरे ओर मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान को ठेस पहुंचाकर सरकार की कठपुतली की तरह नगर आयुक्त काम कर रहे हैं.

shree-publication-agency-started-work-in-ranchi-municipal-corporation
श्री पब्लिकेशन ने काम किया शुरू

By

Published : Oct 19, 2020, 4:46 PM IST

रांची: नगर निगम में टैक्स कलेक्शन के लिए नई एजेंसी श्री पब्लिकेशन ने सोमवार को काम शुरू कर दिया है, जो नए होल्डिंग के लिए आवेदन ले रही है. वहीं दूसरी तरफ मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद भी बढ़ता दिख रहा है. मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को लेकर कहा है कि वह झारखंड नगरपालिका अधिनियम को फॉलो करने की जगह सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रहे है.

देखें पूरी खबर
आशा लकड़ा ने कहा कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत ही हमेशा से काम होता रहा है और कानून के तहत ही काम किया जाएगा, इसके तहत नगर परिषद सर्वोपरि होती है, जिसके माध्यम से किसी भी योजना को लाया जाता है और उसके बाद ही कार्यपालिका काम करती है, अधिनियम का पालन करना सभी की नैतिक जिम्मेवारी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के सम्मान को ठेस पहुंचाकर सरकार की कठपुतली की तरह नगर आयुक्त काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, नगर निगम कानून सम्मत ही चलेगी और जो नगर परिषद में निर्णय लिए जाएंगे, उसे हर हाल में पालन करना पड़ेगा.इसे भी पढे़ं:- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की लोगों से अपील, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं त्यौहारमेयर ने कहा कि नगर निगम परिषद की बैठक लगातार बुनाई जा रही है, लेकिन नगर आयुक्त बैठक को लेकर गंभीर नहीं है, दशहरा, दिवाली और छठ पर्व को लेकर 19 अक्टूबर को भी नगर परिषद की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन नगर आयुक्त फाइलों को दबा कर रखे हुए हैं और बैठक नहीं कर रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसे पदाधिकारी को हटाया जाए, जो कानून सम्मत काम नहीं करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details