रांची:कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन को लेकर मंगलवार को राजधानी के वीमेंस और डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य को जिला प्रशासन ने शो कॉज जारी किया है. एडीएम अखिलेश सिन्हा ने दोनों कॉलेज के प्राचार्य को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा था पालन
इन दोनों कॉलेजों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों के उल्लंघन से संबंधित खबरें सामने आई थी, जिसके बाद इन्हें नोटिस जारी किया गया. खबर आ रही थी कि कॉलेज में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म के लिए छात्राओं की भीड़ उमड़ रही थी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. इतना ही नहीं कई छात्राओं ने मास्क भी नहीं पहना था.