झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आयुष्मान नर्सिंग होम को शोकॉज, कोरोना मरीजों से ज्यादा राशि वसूलने का आरोप - More recovery from Corona patientsause for Ayushman Nursing Home

रांची में कोरोना संक्रमित मरीज से इलाज के लिए ज्यादा राशि वसूली की शिकायत के बाद आयुष्मान नर्सिंग होम को शोकॉज कर 24 घंटे के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है.

Show-cause to the nursing home
नर्सिंग होम को शो-कॉज

By

Published : May 15, 2021, 10:51 PM IST

Updated : May 16, 2021, 6:15 AM IST

रांची:कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली किए जाने की शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कांके अरसंडे के आयुष्मान नर्सिंग होम को शोकॉज जारी किया है. डीसी छवि रंजन ने 24 घंटे के अंदर पूरे मामले में जवाब देने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-10 हजार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त, बिहार के 4 तस्कर गिरफ्तार

क्या है आरोप ?

कांके बुकरू की रहने वाली सुमित्रा देवी कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए आयुष्मान नर्सिंग होम में भर्ती हुईं थीं. इस दौरान उनसे इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा की राशि वसूली गई, शिकायत मिलने पर उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर पूरे मामले की जांच की गई, जिसमें कोरोना के इलाज के लिए तय किए राशि से 62 हजार 440 रुपये अधिक भुगतान की बात सच साबित हुई है. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर पैसे नहीं देने पर इलाज नहीं करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

अस्पताल ने लिखवाया प्रशस्ति पत्र

इलाज के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के परिजनों से प्रशस्ति पत्र भी लिखवाया गया. जिला प्रशासन ने इस संबंध में भी शोकॉज में इसका उल्लेख किया है, जिसमें बताया गया है कि अगर मरीज के परिजन इलाज से संतुष्ट हैं तो इस प्रकार की प्रशस्ति पत्र की जरूरत नहीं है.

24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश

जिला प्रशासन ने आयुष्मान नर्सिंग होम को 24 घंटे के अंदर पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. प्रशासन के निर्देश में कहा गया है कि क्यों नहीं DM Act 2005 और सीआरपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए संस्थान का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा की जाए.

Last Updated : May 16, 2021, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details