रांची:कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली किए जाने की शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कांके अरसंडे के आयुष्मान नर्सिंग होम को शोकॉज जारी किया है. डीसी छवि रंजन ने 24 घंटे के अंदर पूरे मामले में जवाब देने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-10 हजार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त, बिहार के 4 तस्कर गिरफ्तार
क्या है आरोप ?
कांके बुकरू की रहने वाली सुमित्रा देवी कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए आयुष्मान नर्सिंग होम में भर्ती हुईं थीं. इस दौरान उनसे इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा की राशि वसूली गई, शिकायत मिलने पर उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर पूरे मामले की जांच की गई, जिसमें कोरोना के इलाज के लिए तय किए राशि से 62 हजार 440 रुपये अधिक भुगतान की बात सच साबित हुई है. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर पैसे नहीं देने पर इलाज नहीं करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.