रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन आचार संहिता उल्लंघन पर पैनी नजर बनाए हुए है. जिससे कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके. इसी के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के खिलाफ रविवार को नोडल पदाधिकारी एसडीओ सदर ने एक शोकॉज नोटिस जारी करते हुए 48 घंटों के अंदर जवाब मांगा है.
एसडीओ सदर लोकेश मिश्रा ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि पिछले 08 नवंबर को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के अनुसार प्रेस क्लब रांची में बिना प्रशासन की अनुमति के आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है. इसके साथ ही पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगते हुए पूछा गया है कि आप अपना पक्ष स्पष्ट करें और क्यों न आपके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाए, ये बताएं.