रांचीःराजधानी रांची में गर्मी शुरू होते ही ग्राउंड वाटर नीचे चला गया है, जिससे बड़े इलाके में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. हालांकि, रांची नगर निगम ने इन इलाकों में टैंकर से पीने का पानी पहुंचा रहा है. इसके साथ ही पाइप लाइन से पानी की सप्लाई भी दुरुस्त किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःरांची के कांके में गजराज का टेरर, युवक को सूड़ में उठाकर पटका, कई घरों को रौंदा
दर्जनों इलाकों में पीने के पानी की समस्या
राजधानी के हरमू, मोरहाबादी, कांके रोड, रातू रोड, नामकुम, ओरमांझी, हटिया, तुपुदाना,पंडरा, कटहल मोड़, पुनदाग जैसे इलाके में पानी की समस्या गहरा गई है. इन इलाकों का ग्राउंड वाटर काफी नीचे चला गया है. इसकी वजह से इन इलाकों के जन प्रतिनिधियों को जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है. वार्ड संख्या- 34 के पार्षद विनोद सिंह कहते है कि पानी की समस्या झेल रहे लोगों के बीच रोजाना मारपीट की नौबत आ रही है. वहीं, वार्ड संख्या-26 के पार्षद अरुण झा ने बताया कि वार्ड कार्यालय में प्रत्येक दिन पानी की समस्या को लेकर सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं और आवेदन दें रहे हैं.
टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना
मेयर आशा लकड़ा कहती हैं कि कोकर, हरमू, पहाड़ी मंदिर के आसपास का इलाका ड्राई जोन है. इन इलाकों में 1000 फीट तक बोरिंग करने के बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है. वार्ड संख्या-17 में भी जलस्तर नीचे चला गया है. इस स्थिति में वार्ड 53 में हाइड्रेंट से पानी निकालकर टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना है और पाइप लाइन को भी दुरुस्त किया जा रहा हैं.