रांची:झारखंड के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने वाली एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में कर्मचारियों की भारी कमी है. यही वजह है कि यहां कर्मचारियों पर ओवरलोड रहता है. इसके बावजूद अवर प्रादेशिक नियोजनालय की इस शाखा बेहतर करने की कोशिश हो रही है. इस निदेशालय में कर्मचारियों के 41 स्थाई पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां सिर्फ 9 कर्मचारी संविदा पर कार्यरत हैं. दूसरी तरफ संसाधनों की कमी के चलते भी भारी दिक्कत होती है. संस्था के पास अपनी गाड़ी तक नहीं है. इसकी वजह से अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रखंडों में जाकर रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन को लेकर अभ्यर्थियों से मुलाकात करने में भी परेशानी होती है.
दो महीने में 1,192 युवाओं को रोजगार
एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के असिस्टेंट डायरेक्टर निशिकांत मिश्रा ने बताया कि नियोजनालय में 31,191 लोग रजिस्टर्ड हैं. इसमें 24 हजार से अधिक महिलाएं हैं. झारखंड के रोजगार और प्रशिक्षण निदेशालय की बात करें तो राज्य में नौकरी की तलाश में एक साल में लगभग साढ़े पांच लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें नौकरी पाने वालों की संख्या महज 42 हजार है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज ने पिछले दो महीने में 12 भर्ती कैंप का आयोजन किया है जिसमें 1,192 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.