रांची: झारखंड पुलिस की सीआईडी की टीम कई महत्वपूर्ण कांडों का अनुसंधान कर रही है, लेकिन सीआईडी में अधिकारियों का टोटा है. अधिकारियों की कमी की वजह से अनुसंधान प्रभावित हो रहा है.
इसे भी पढे़ं: लाल आतंक के गढ़ में बेखौफ होकर कोरोना का वैक्सीन ले रहे बुजुर्ग, 35 किलोमीटर सफर तय कर पहुंच रहे केंद्र
एसपी का पद 4, है मात्र 1
सीआईडी मुख्यालय में वर्तमान समय में एकमात्र एसपी तैनात हैं, जबकि एसपी स्तर के अधिकारियों के चार पद हैं. वहीं सीआईडी के अधीन ही एससीआरबी को रखा गया है. ऐसी एससीआरबी में भी एसपी, डीआईजी, आईजी के तौर पर किसी अधिकारी की पोस्टिंग नहीं होने से काम काज प्रभावित हो रहा है. सीआईडी एडीजी अनिल पलटा के अनुसार सीआईडी में मैन पावर कि फिलहाल काफी कमी है. सीनियर से लेकर जूनियर लेवल तक के अधिकारियों की जरूरत फिलहाल सीआईडी को है.
सीआईडी में आईजी और आईजी संगठित अपराध का पद खाली
झारखंड सीआईडी में आईजी और आईजी संगठित अपराध का पद काफी दिनों से खाली है. आईजी रंजीत प्रसाद और अरुण कुमार सिंह के सेवानिवृत्ति के बाद ही दोनों पद खाली पड़े हैं. दिसंबर महीने तक सीआईडी में दो एसपी अनिल भास्कर और अंजनी झा थे, लेकिन जनवरी महीने में सुनील भास्कर के डीआईजी में प्रमोशन के बाद एकमात्र एसपी अंजनी झा सीआईडी में रह गए हैं. ऐसे में तमाम शाखाओ से लेकर केस के सुपर विजन की जिम्मेदारी एकमात्र एसपी के ऊपर आ गई है.
इसे भी पढे़ं: हो जाएं होशियार.. आज से झारखंड में होगी मास्क की चेकिंग
निचले स्तर पर मिले थे अधिकारी
सीआईडी में निचले स्तर पर भी दरोगा रेंज में अधिकारियों की भारी कमी थी. पुलिस मुख्यालय से इस रैंक में 2018 बैच के अफसर मिले थे, लेकिन इनकी संख्या भी पर्याप्त नहीं थी. सीआईडी ने दोबारा पुलिस मुख्यालय अफसरों की मांग की थी, लेकिन मुख्यालय ने पर्याप्त अफसर होने का हवाला सीआईडी को देते हुए अधिक जूनियर अफसर देने से इनकार कर दिया था.
मुख्यालय को भेजा गया है पत्र
मैन पावर की कमी को दूर करने के लिए सीआईडी एडीजी अनिल पलटा आने पुलिस मुख्यालय को पत्र भी लिखा है. हालांकि अभी तक इस पद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वर्तमान में सीआईडी में अधिकारियों की घोर कमी को देखते हुए फिलहाल एटीएस के एसपी अंजनी अंजन को विशेष कार्य के लिए सीआईडी में प्रतिनियुक्त किया गया है.