रांची:रिम्स के सर्जरी डिपार्टमेंट के ओटी में बुधवार को शॉर्ट सर्किट हो गई, जिससे एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. इस वजह से लगभग एक घंटा तक काम बाधित रहा.
ऑपरेशन थिएटर में उठ रहा था धुआं
सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड शीतल मलवा ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से ऑपरेशन थिएटर में धुआं उठने लगा था. इस वजह से लगभग एक घंटा तक काम बाधित रहा. बिजली नहीं रहने की वजह से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रबंधन के संज्ञान में आते ही तुरंत बिजली मुहैया कराई गई और जो ऑपरेशन हो रहे थे उसे संपन्न किया गया.
ये भी पढ़ें-बोकारो के हर्ष राय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लाया 99% अंक, बने स्टेट टॉपर
बड़ा हादसा टला
बता दें कि राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स में बिजली की समस्या से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को आए दिन परेशानियों से जूझना पड़ता है. कुछ दिन पहले भी रिम्स के हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट होने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया था. इसके बावजूद रिम्स प्रबंधन इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. उसकी इस उदासीनता के बाद यह कहा जा सकता है कि अगर प्रबंधन इन छोटी घटनाओं से सीख नहीं लेता है तो आने वाले समय में कोई बड़ी घटना घट सकती है.