रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में 3 दिन दुकान बंद रखने का ऐलान किया था. इसकी शुरुआत 24 जुलाई से होगी. इसके तहत जरूरी सेवाओं को छोड़कर व्यावसायिक प्रतिष्ठान शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे.झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को आम जनता और व्यापारियों से सहयोग की अपील की है.
रांची: कल से तीन दिन बंद रहेगा बाजार, चैंबर ने किया ऐलान - रांची में तीन दिन बंद रहेगा बाजार
फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बीते दिन प्रेसवार्ता कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सप्ताह में तीन दिन बंद रखने का ऐलान किया था. चैंबर ने अब इसपर अमल कराना शुरू कर दिया है. 24 जुलाई से शहर की दुकानें सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: 3 मजदूरों के फंसे होने की संभावनाओं पर विराम, मलेशिया में क्वॉरेंटाइन हैं तीनों मजदूर
चैंबर ने कहा है कि झारखंड में तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रखने का निर्णय लिया गया है. चैंबर के पदाधिकारियों ने अपील की कि प्रदेश के नागरिक और व्यापारी FJCCI की ओर से आयोजित किए जा रहे स्मार्ट लॉकडाउन में साथ दें. चैंबर ने एक बार फिर याद दिलाया कि यह बंदी आपके परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए है. इसमें सभी सहयोग देते हुए कोरोना की चेन को तोड़ने का प्रयास करें.