रांची: 27 जनवरी को दिनदहाड़े मोरहाबादी मैदान के समीप गैंगवार हुआ. इस घटना के बाद रांची प्रशासन के आदेश पर रांची नगर निगम ने 24 घंटे के भीतर मैदान परिसर से दुकान हटाने का निर्देश दिया. इस निर्देश पर दुकान नहीं हटा तो निगम प्रशासन दुकान हटाने पहुंचा. लेकिन फुटपाथ दुकानदारों के विरोध के सामने पीछे हटना पड़ा. हालांकि, रविवार को प्रशासन की ओर से सख्ती से दुकान हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले दुकानदार धरना पर बैठ गए हैं.
यह भी पढ़ेंःजान दे देंगे पर नहीं हटाएंगे दुकान, मोरहाबादी के दुकानदारों का ऐलान
धरना पर बैठे दुकानदारों ने कहा कि फुटपाथ पर दुकान चलाकर भरन पोषण करते हैं. दुकान बंद हो जाएगी तो भुखमरी की स्थिति बन जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार दुकान हटाने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि हम दुकानदारों को दूसरी जगह उपलब्ध करा दें, खुशी-खुशी चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक मोरहाबादी मैदान से नहीं हटेंगे.
एक दुकानदार ने बताया कि मैदान परिसर में करीब 365 दुकानदार हैं, जिनकी रोजी-रोटी चल रही है. मैदान के समीप आपराधिक घटनाएं हुईं तो इसके जिम्मेदार हम नहीं हैं. हम गरीबों पर कार्रवाई क्यों की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम गरीबों की बात सुनने वाला कोई नहीं है. हम यहां से तभी हटेंगे, जब जेसीबी हमारी जान ले लेगा. उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा रहेंगे, तब तक दुकान नहीं हटने देंगे.